Kriti Sanon In Pink Lehenga For Sister Sangeet,कुंवारी कृति सेनन ने छोटी दुल्हन बहन के संगीत में चुराया सबका दिल, गहरे गले का ब्लाउज पहन लहंगे में लगीं धांसू - kriti sanon modern lehenga look in nupur sanon wedding sangeet bride also stuns in beautiful outfit - Fashion News
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन लंबे समय से डेट कर रहे थे और अब वो घड़ी आ गई है जिसका फैंस इंतजार कर रहे थे। उदयपुर में इस प्यारे से कपल की शादी होने वाली है। परिवार और दोस्त वाले शादी अटेंड करने के लिए डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं। हल्दी में नूपुर ने दुल्हनिया वाला नूर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और संगीत में भी बेहद सुंदर लहंगा पहनकर स्टाइल मारती दिखीं।
लेकिन गौर करने वाली बात यह है की दुल्हनिया को टक्कर देने के लिए बहन कृति ने भी सेम स्टाइल वाला आउटफिट पहना और ब्राइड गोल्स देती नजर आईं। नूपुर और कृति के लुक में कई एलिमेंट्स ऐसे हैं जो उनको एक जैसा दिखा रहे हैं। मस्ती में झूमते हुई दोनों इतनी मस्त लगीं की तस्वीरें देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। (फोटोज साभार: इंस्टाग्राम @seemasingh)
नूपुर सेनन के संगीत लुक की फोटो
हल्दी के बाद संगीत में भी नूपुर ने सबका दिल चुराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कलरफुल लहंगा सेट पहना है। लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज की जगह ब्राइड गोल्डन कलर का लहंगा पहनी दिखीं, जिसपर बीड्स वाली डीटेलिंग हुई है। चमचमाते ब्लाउज के साथ लहंगे को ट्यून करने के लिए इस पर मिरर और सीक्वेंस वर्क किया गया है। आउटफिट के साथ जूलरी का भी डीवा ने ध्यान रखा। चोकर वाला नेकपीस, मांग टीका और हैवी झुमके पहनने से नूपुर का लुक कंप्लीट बन गया।
कृति ने दिल चुराने में नहीं छोड़ी कोई कसर
बहन के संगीत में सुंदर दिखने के लिए कृति ने भी खूब सारे एफर्ट डाले। छोटे ब्लाउज की जगह वो पतली स्ट्रैप वाला टॉप स्टाइल ब्लाउज पहनी दिखीं, जिससे उनके शोल्डर हाइलाइट हुए। साथ में ब्लाउज की गहरी वी नेकलाइन भी देखते बनी। इस टॉप पर मिरर और सितारों वाला काम हुआ है। जबकि बॉर्डर को सजाने के लिए भी अलग-अलग शेप वाले चमचमाचते हुए मिरर वर्क वाले एलिमेंट्स लगाए गए हैं।
मैचिंग स्कर्ट पर भी ठहरी निगाह
कृति का लहंगा भी मस्त दिखा। उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट चुना है लेकिन इसपर ब्लू कलर का भी टच दिया गया है। घेरेदार लहंगे के जिस भी हिस्से पर आज नजर डालेंगे आपको मिरर वर्क दिखेगा। साथ में बारीक धागे से एम्ब्रॉयडरी भी की गई है। रात के वक्त हुए इस संगीत में कृति का लहंगा सबसे ज्यादा हाइलाइट होता नजर आया।
कृति ने बहन की शादी में खूब किया डांस, देखें वीडियो
View this post on Instagram
अब डालें जूलरी पर नजर
कृति ने लहंगे के साथ जूलरी का भी ध्यान रखा। गले में वो पोल्की का नेकपीस पहनी दिख रही हैं। कृति ने एक चोकर और दूसरा लंबे डिजाइन वाला हार पहना है जो उनकी वी नेकलाइन को और भी हाइलाइट करता दिखा। साथ में डीवा के कानों में नजर आ रहे राउंड शेप वाले इययररिंग्स भी देखते बन रहे हैं। मॉर्डन लहंगा लुक लेने के लिए पोल्की से सजी जूलरी बेस्ट रहती है।
मां ने लुटाया दुल्हन बेटी पर प्यार
View this post on Instagram
अब देखें मम्मी जी का लुक
कृति और उनकी बहन ने लहंगा पहना, लेकिन मम्मी जी ने शरारा सूट चुना, जिसका रेड कलर बहुत हाइलाइट हो रहा है। इस सूट की राउंड नेकालइन है। लंबी स्लीव्स भी क्लासी दिख रही हैं। जबकि बॉर्डर गोल्डन रखा गया जिसपर बेलों वाले डिजाइन बने हैं। साथ में उन्होंने मैचिंग शरारा पहना और हैवी दुपट्टा शोल्डर पर कैरी करते हुए लुक को कंप्लीट बना लिया।
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की यह सारी फोटोज अब इंटरनेट पर छा गई हैं। फैंस को दोनों ही बहनों का मॉर्डन लहंगे वाला लुक बहुत पसंद आ रहा है।