उदयपुर में शाही शादी के बाद पति स्टेबिन के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं नूपुर सेनन, बहन कृति सेनन भी हुईं स्पॉट - Kriti Sanon Sister Newly Married Nupur Sanon Spotted On Airport With Husband stebin After Wedding At Udaipur
विस्तार Follow Us
नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ उदयपुर में आयोजित भव्य आयोजन में 11 जनवरी को शादी रचाई। दोनों ने पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की, फिर हिंदू रीति-रिवाज से एक-दूजे का हाथ थामा। नूपुर, बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन हैं। शादी के बाद नूपुर और उनके पति स्टेबिन को पहली बार सार्वजनिक रूप से स्पॉट किया गया। दोनों एयरपोर्ट पर साथ दिखे और इस दौरान कृति सेनन भी नजर आईं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

स्टेबिन बेन-नूपुर सेनन और कृति सेनन - फोटो : इंस्टाग्राम
हाथ में चूड़ा और मंगलसूत्र पहने दिखीं नूपुर
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन एयरपोर्ट पर साथ दिखे। कृति सेनन भी बहन के साथ स्पॉट हुईं। नूपुर सेनन फिरोजी कलर के एथनिक वियर में खूबसूरत लगीं। उनके हाथों में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र देखा गया। वहीं, स्टेबिन बेन व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए। कृति सेनन मल्टीकलर की ड्रेस में देखी गईं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेबिन से नेटिजन्स क्यों बोले- 'हसबैंड ड्यूटी शुरू'?
एयरपोर्ट पर सिंगर स्टेबिन बेन अपनी नई-नवेली दुल्हन के साथ देखे गए। इस जोड़ी को यूजर्स शुभकामनाएं दे रहे हैं। एयरपोर्ट पर स्टेबिन लगेज उठाते दिखे। उन्हें ट्रॉली बैग लेकर जाते देखा गया। इस पर नेटिजन्स रिएक्ट कर रहे हैं कि स्टेबिन की हसबैंड ड्यूटी अभी से शुरू।
View this post on Instagram

स्टेबिन बेन-नूपुर सेनन की शादी की फोटो
- फोटो : इंस्टाग्राम
लाल जोड़े में खूबसूरत लगीं नूपुर सेनन
बता दें कि नूपुर और स्टेबिन ने 11 जनवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से एक-दूजे से शादी रचाई। इस दौरान नूपुर व्हाइट गाउन में दिखीं। वहीं, स्टेबिन ने भी मैचिंग आउटफिट पहने। इसके बाद कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से भी एक-दूजे को अपनाया है। इनकी वरमाला और हिंदू रीति से हुई शादी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। नूपुर लाल जोड़े में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
View this post on Instagram