Kriti Sanon Sister Nupur Got Married According Christian Customs In Udaipur - Rajasthan News - Udaipur:क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई कृति सेनन की बहन नूपुर की शादी, अब हिंदू रीति-रिवाज से होंगे फेरे

Kriti Sanon Sister Nupur Got Married According Christian Customs In Udaipur - Rajasthan News - Udaipur:क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई कृति सेनन की बहन नूपुर की शादी, अब हिंदू रीति-रिवाज से होंगे फेरे

विस्तार Follow Us

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाज से विवाह किया। यह भव्य समारोह उदयसागर झील के बीच स्थित लग्जरी होटल रेफल्स में आयोजित हुआ। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सफेद गाउन में खूबसूरत नूपुर, स्टेबिन भी दिखे आकर्षक
शादी के दौरान नूपुर सेनन सफेद गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं, जबकि स्टेबिन बेन ने सफेद सूट पहन रखा था। इस खास मौके पर कृति सेनन स्काई ब्लू रंग के गाउन में शामिल हुईं। क्रिश्चियन वेडिंग के बाद नूपुर और स्टेबिन हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे भी लेंगे।

विज्ञापन विज्ञापन

म्यूजिकल नाइट में झूमे मेहमान
शादी की रस्में सुबह से शुरू हुईं और परिवार तथा मेहमानों में खासा उत्साह देखने को मिला। शादी के बाद आयोजित म्यूजिकल नाइट में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के सितारों ने समा बांध दिया। मशहूर सिंगर बी प्राक ने अपनी हिट प्रस्तुतियों से माहौल को भावुक बना दिया, जबकि कव्वाली गायक सागर भाटिया ने भी गीतों की प्रस्तुति दी। मेहमान इस दौरान झूम उठे। शादी में शामिल होने पहुंचीं एक्ट्रेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने भी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।


ये भी पढ़ें: आदिवासी नेता महेंद्रजीत करेंगे कांग्रेस में घर वापसी! प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

रेफल्स होटल की हाईप्रोफाइल शादीयों की परंपरा
उदयपुर का रेफल्स होटल पहले भी कई हाईप्रोफाइल शादियों का गवाह रह चुका है। यहां पहले स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और IAS परी बिश्नोई की शादियाँ भी संपन्न हो चुकी हैं।

View Original Source