'प्यार था, है और हमेशा करता रहूंगा'; स्टेबिन की हुईं नूपुर सेनन; फैंस के साथ शेयर कीं शादी की झलकियां - Kriti Sanon Sister Nupur Sanon Stebin Ben Got Married Couple Shares Their Christian Wedding Photos With Fans
विस्तार Follow Us
अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन के साथ उदयपुर में शादी रचाई है। एक शाही आयोजन मे कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ एक-दूजे का हाथ थामा है। स्टेबिन और नूपुर ने एक साझा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। स्टेबिन ने नूपुर के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन - फोटो : इंस्टाग्राम
स्टेबिन ने नूपुर के लिए क्या लिखा?
नूपुर और स्टेबिन ने संयुक्त इंस्टाग्राम अकाउंट से आज रविवार को एक पोस्ट शेयर किया है। दोनों दूल्हा-दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। तस्वीरों के साथ स्टेबिन ने कैप्शन लिखा है, 'मैंने प्यार किया, करता हूं, और करता रहूंगा, हमेशा और हमेशा के लिए'।
View this post on Instagram
विज्ञापन विज्ञापन
सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं
स्टेबिन बेन औ नूपुर सेनन की शादी की तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स की झड़ी लग गई है। सभी नव-विवाहित जोड़ी को बधाई दे रहे हैं। मौनी रॉय से लेकर अर्जुन बिजलानी और रुबिना दिलैक तमाम सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं। मौनी रॉय और दिशा पाटनी भी नूपुर और स्टेबिन की शादी में शिरकत करने उदयपुर पहुंचीं।