Kvs-nvs Admit Card:केवीएस-एनवीएस भती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस दिन होंगे एग्जाम; जानें गाइडलाइंस - Kvs & Nvs Admit Card 2025 Released, Download At Cbse.gov.in

Kvs-nvs Admit Card:केवीएस-एनवीएस भती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस दिन होंगे एग्जाम; जानें गाइडलाइंस - Kvs & Nvs Admit Card 2025 Released, Download At Cbse.gov.in

विस्तार Follow Us

KVS, NVS Admit Card: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर लॉग इन करके अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड PGT, TGT, PRT, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन और अन्य टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों के लिए वैध है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

Article Image विज्ञापन विज्ञापन

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। भर्ती परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड प्रिंट कर सुरक्षित रखें और परीक्षा के दिन इसे अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

परीक्षा पैटर्न

केवीएस और एनवीएस परीक्षा 2026, जो प्रथम स्तर की परीक्षा है, में कुल 100 प्रश्न होंगे और पूरे परीक्षा का कुल अंक 300 होंगे। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, कंप्यूटर साक्षरता और विषय-विशिष्ट शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन प्रणाली लागू होगी।

पीजीटी और टीजीटी पदों के लिए परीक्षा शेड्यूल

पीजीटी और टीजीटी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा रविवार, 11 जनवरी 2026 को होगी। पीजीटी परीक्षा सुबह के सत्र (9:30 बजे से 11:30 बजे) में आयोजित की जाएगी, जबकि टीजीटी और अन्य विविध शिक्षण पदों की परीक्षा शाम के सत्र (2:30 बजे से 4:30 बजे) में होगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्राथमिक शिक्षक (PRT) और कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA) की परीक्षाएं शनिवार, 10 जनवरी 2026 को सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। यह शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी।


परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस

परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड के साथ एक सत्यापित पहचान पत्र (Aadhar Card, PAN, Passport, Driving License आदि) अनिवार्य है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र कम से कम 30-45 मिनट पहले पहुंचना चाहिए। केवल आवश्यक स्टेशनरी (पेन/पेंसिल) ले जाएं। मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में ले जाना प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्र पर नियमों का पालन करना अनिवार्य है। कोई अनुचित व्यवहार या नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उम्मीदवार को परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।

View Original Source