क्यों मिहिर के धोखे के बाद विरानी परिवार में फिर वापसी करेगी तुलसी? सीरियल ‘क्योंकि….’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट - Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Starring Smriti Irani Serial New Twist

क्यों मिहिर के धोखे के बाद विरानी परिवार में फिर वापसी करेगी तुलसी? सीरियल ‘क्योंकि….’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट - Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Starring Smriti Irani Serial New Twist

विस्तार Follow Us

सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में छह साल का लीप आया था। तुलसी ने शांति निकेतन यानी अपना विरानी परिवार छोड़ दिया है। इसकी वजह मिहिर से मिला धोखा था। लेकिन अब एक बड़ी वजह के कारण तुलसी, विरानी परिवार में लौट रही है? क्या इसके बाद मिहिर और तुलसी के रिश्ते में भी नई शुरुआत होगी? 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

परिवार बना तुलसी की वापसी की वजह
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नया ट्विस्ट आने वाला है। तुलसी ने नोयना और मिहिर के कारण शांति निकेतन यानी अपना घर छोड़ा था। लेकिन अब वह वापस लौट रही हैं। इसके पीछे की वजह उसका परिवार है। अगर वह घर वापस नहीं लौटेगी तो उसका परिवार सड़क पर आ जाएगा। अपने बच्चों की, शांति निकेतन की खातिर तुलसी, मिहिर के धोखे को दरकिनार करते हुए वापस घर लौट रही है। विज्ञापन विज्ञापन
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by StarPlus (@starplus)


क्यों तुलसी ने पहले छोड़ा था अपना घर? 
पति मिहिर और नोयना की नजदीकियों की बात जब तुलसी को पता चली तो वह टूट गई। इसके बाद उसे पता चला मिहिर ने नोयना को शादी का वादा किया है। इसके बाद तो तुलसी ने घर क्या? अपना शहर भी छोड़ दिया। इसके बाद सीरियल में छह साल का लीप आया। लेकिन शांति निकेतन में काफी कुछ बदल गया। अब नोयना ने घर में अपनी अलग जगह बना ली है। ऐसे में क्या तुलसी वापस आकर शांति निकेतन में अपनी जगह को फिर हासिल कर पाएगी। यह बात आने वाले एपिसोड्स में खुलेगी।  

ये खबर भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास…’ फेम अपरा मेहता की टीवी पर वापसी, कमबैक पर बाेलीं- डेली शो करने को लेकर थोड़ी दुविधा में थी 

52वें हफ्ते की टीआरपी में क्या रही सीरियल की जगह? 
52वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप पर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ रहा है। इसकी टीआरपी 2.2 की रही है। इस सीरियल ने ‘नागिन 7’ और ‘अनुपमा’ को टीआरपी की दौड़ में पीछे छोड़ दिया। 


 

View Original Source