शक्सगाम विवाद पर लद्दाख एलजी का बड़ा बयान:'पूरा पीओके भारत का हिस्सा है, चीन का दावा नामंजूर' - Ladakh Lg Said China's Claim On Shaksgam Valley Unacceptable Entire Pok Belongs To India
विस्तार Follow Us
लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने शक्सगाम घाटी पर चीन के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला पूरा कश्मीर (पीओके) भारत का अभिन्न हिस्सा है और किसी भी तरह की विस्तारवादी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
चीन को यह समझना चाहिए कि आज का भारत 1962 वाला भारत नहीं है। भारत हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है और ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम कर दिया जाएगा। विदेश मंत्रालय इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि पड़ोसी देश ने अपने ही लोगों को निराश किया है और उसकी नीतियां संदिग्ध रही हैं। पाकिस्तान में बलूचिस्तान, सिंध और कराची जैसे इलाकों में हालात चिंताजनक हैं और वहां सेना का दबदबा है।
पीओके को लेकर भारत की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट है और 1994 में संसद द्वारा पारित प्रस्ताव में यह साफ तौर पर कहा गया है कि पूरा पीओके भारत का हिस्सा है। ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर भड़काऊ बयान नहीं दिए जाने चाहिए।
सेना प्रमुख के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि देश की पूरी जनता सेना के साथ खड़ी है और सेना प्रमुख का बयान जिम्मेदाराना है।
लद्दाख में असंतोष के आरोपों को खारिज करते हुए एलजी ने कहा कि क्षेत्र तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और लद्दाख के लोग पूरी तरह एकजुट और राष्ट्रवादी हैं। जहां पहले लद्दाख का बजट 150 करोड़ था, वहीं अब यह बढ़कर करीब 6,000 करोड़ हो गया है।
भारत ने हाल ही में शक्सगाम घाटी में चीन की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह इलाका भारतीय क्षेत्र है। पाकिस्तान ने वर्ष 1963 में अवैध रूप से कब्जे वाले इस क्षेत्र का एक हिस्सा चीन को सौंप दिया था।