Laikey Laikaa:राशा थडानी ने शेयर किया 'लईकी-लईका' का पोस्टर, रिलीज डेट काे लेकर दी खास जानकारी - Rasha Thadani And Abhay Verma Starrer Laikey Laikaa Poster Released

Laikey Laikaa:राशा थडानी ने शेयर किया 'लईकी-लईका' का पोस्टर, रिलीज डेट काे लेकर दी खास जानकारी - Rasha Thadani And Abhay Verma Starrer Laikey Laikaa Poster Released

विस्तार Follow Us

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और 'मुंज्या’ फेम एक्टर अभय वर्मा की अगली फिल्म 'लईकी लईका' है। मंगलवार को इस फिल्म के मेकर्स ने पहला पोस्टर साझा किया। इस पोस्टर में फिल्म से जुड़े किसी कलाकार का चेहरा नजर नहीं आ रहा पर फिर भी इसने सबका ध्यान आकर्षित किया है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

rasha thadani and abhay verma starrer laikey laikaa poster released

फिल्म 'लईकी लईका' का पोस्टर रिलीज - फोटो : इंस्टाग्राम पोस्टर में क्या है खास ?
फिल्म के पोस्टर में मेकर्स ने दोनों एक्टर्स का लुक छिपाते हुए एक बड़ी हिंट दी है। पोस्टर को रेट्रो लुक दिया गया है, ठीक वैसे ही जैसे 90 के दशक में दीवारों पर आर्ट वर्क किए जाते थे। इसमें स्नीकर शूज पहने एक लड़का और एक लड़की कपल की तरह खड़े हुए हैं। दोनों के जूतों पर खून बिखरा हुआ है। इस पोस्टर से तो ऐसी हिंट मिलती है कि फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी ही नहीं है। इसमें दोनों के रिश्तों के बीच कोई खतरनाक मोड़ भी यकीनन आएगा।  विज्ञापन विज्ञापन

रोमांस के साथ एक्शन की भी मिल सकती है झलक

अब इस फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद फैंस और दर्शकों को इसके टीजर का भी बखूबी इंतजार है। बहरहाल, पोस्टर देखने के बाद सभी यह अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म में रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा।  

कब रिलीज होगी फिल्म?

सौरभ गुप्ता निर्देशित 'लईकी लईका' में राशा और अभय लीड रोल में नजर आएंगे। दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह 2026 की गर्मियों में रिलीज होगी।

View Original Source