Lakhimpur Kheri News:भीरा थाने में युवक ने खाया जहर, पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप, हालत नाजुक - Man Consumed Poison At Bhira Police Station In Lakhimpur Kheri
विस्तार Follow Us
लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस हिरासत में सुजीत मिश्रा नाम के युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे युवक की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पुलिस ने सुजीत मिश्रा को एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ से बचने के लिए सुजीत ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालांकि, युवक ने एक वीडियो के माध्यम से कुछ लोगों पर लगातार धमकी देने व पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसके कारण उसे यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजुआ सीएचसी में भर्ती कराए जाने के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान, बिजुआ सीएचसी में भीरा पुलिस और युवक के परिजनों के बीच तीखी बहस भी हुई।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
भीरा थानाध्यक्ष रोहित दुबे ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था। युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। वह बार-बार फोन पर आत्महत्या की धमकी दे रहा था। थानाध्यक्ष के अनुसार, मंगलवार को थाने पहुंचने पर उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए निजी वाहन से भेजा गया। फिलहाल, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।