Lawyer Attacked With An Iron Rod; Two Arrested - Barabanki News
बाराबंकी। शहर के पल्हरी चौराहे के पास बृहस्पतिवार को बाजार के सामने बने अवैध ई-रिक्शा स्टैंड का विरोध करने पर कुछ लोगों ने ई-रिक्शा चालकों के साथ मिलकर एक वकील पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने पल्हरी चाैराहे से लेकर कोतवाली तक जमकर हंगामा किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पल्हरी चौराहे के पास रहने वाले वकील मो. आसिफ का आरोप है कि बाजार के सामने ऑटो और ई-रिक्शा का अवैध स्टैंड बना हुआ है, जिससे आएदिन जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है। इसी को लेकर जब उन्होंने विरोध किया, तो जैदपुर क्षेत्र के शिवजीत निषाद और सुरजन सिंह ने अपने 10-12 साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड से मारपीट की, गला दबाने की कोशिश की और सोने की चेन भी छीन ली। घटना व्यस्त बाजार क्षेत्र में हुई। सूचना पाकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा सहित कई पदाधिकारी और अधिवक्ता मौके पर पहुंचे। इसके बाद बड़ी संख्या में वकील कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन