Leopard Attack:रतकोटी गांव में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, बुरी तरह किया घायल - Leopard Attack On Woman During Cut Grass In Ratkoti Village Was Attacked By Leopard And Severely Injured
विस्तार Follow Us
पौड़ी में पाबौ के रतकोटी गांव में घास काटने गई महिला को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले में महिला के दोनो कंधों पर घाव के निशान बने हैं। महिला को पाबौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जानकारी के अनुसार, नागदेव रेंज के रतकोटी गांव में गुलदार ने घास लेने गई सोबती देवी(54) पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। रेंजर दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ramnagar: कोसी रेंज में गूलर सिद्ध के जंगल में बाघ ने युवक को खाया, खोजबीन में सिर हुआ बरामद, धड़ की तलाश जारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ.पंकज सिंह ने बताया कि महिला के दोनो कंधों पर घाव के निशान हैं। महिला के कंधे पर दर्द होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।