Liquid Metal:लिक्विड मेटल क्या है? Apple Iphone Fold में क्यों इस्तेमाल होगा यह सुपर मेटेरियल? - What Is Liquid Metal? Why Will This Super Material Used In Apple Iphone Fold?

Liquid Metal:लिक्विड मेटल क्या है? Apple Iphone Fold में क्यों इस्तेमाल होगा यह सुपर मेटेरियल? - What Is Liquid Metal? Why Will This Super Material Used In Apple Iphone Fold?

विस्तार Follow Us

कोरियन प्लेटफॉर्म Naver पर जाने-माने टिप्स्टर yeux1122 के मुताबिक, Apple iPhone Fold के हिंज मैकेनिज्म में लिक्विड मेटल का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं, फोल्डेबल फोन का मुख्य फ्रेम टाइटेनियम से बना होने की संभावना जताई जा रही है। एपल साल के आखिर या फिर 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है। ये डिवाइस बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन के साथ आ सकता है, ठीक वैसे ही जैसे सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज है। हालांकि एपल हमेशा की तरह डिजाइन और इंजीनियरिंग के मामले में कुछ अलग करने की तैयारी में है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

लिक्विड मेटल क्या है?

लिक्विडमेटल, जिसे अक्सर लिक्विड मेटल कहा जाता है। ये कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एक रिसर्च टीम की ओर से विकसित एक एमॉर्फस मेटल अलॉय है। एक एमॉर्फस मेटल स्टेनलेस स्टील जैसी धातुओं से अलग होता है क्योंकि इसमें क्रिस्टलीय संरचना नहीं होती है। यह लिक्विडमेटल को ज्यादा मजबूती, स्थायी रूप से मुड़ने के प्रति प्रतिरोध और बार-बार मैकेनिकल स्ट्रेस पड़ने पर शानदार टिकाऊपन देता है। ये हल्का होने के बावजूद हाई स्ट्रेंथ प्रदान करता है। इसीलिए फोल्डेबल डिवाइस के हिंज के लिए इसे परफेक्ट माना जा रहा है।

विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़े: Apple Antitrust Case: क्या एपल को लगेगा 3800 करोड़ डॉलर का झटका? भारत ने दी अंतिम चेतावनी

एपल लिक्विड मेटल का इस्तेमाल क्यों करना चाहता है?

फोल्डेबल स्मार्टफोन में हिंज सबसे कमजोर हिस्सा माना जाता है। पारंपरिक स्टेनलेस स्टील हिंज मजबूत तो होते हैं, लेकिन वे डिवाइस का वजन और मोटाई बढ़ा देते हैं। इसके उलट, लिक्विड मेटल हल्का होने के साथ-साथ पतली और मजबूत कास्टिंग की सुविधा देता है। लीक्स के अनुसार, एपल एक अल्ट्रा-स्लिम iPhone Fold पर काम कर रहा है, जिसकी मोटाई अनफोल्ड होने पर करीब 5.6mm या उससे भी कम हो सकती है। ऐसे पतले डिजाइन के लिए लिक्विड मेटल हिंज एक अहम भूमिका निभा सकता है।

बड़े पैमाने पर पहली बार इस्तेमाल होगा लिक्विड मेटल

आपको बता दें कि एपल का लिक्विड मेटल के साथ रिश्ता नया नहीं है। कंपनी ने साल 2010 में  लिक्विड मेटल टेक्नोलॉजीज के साथ एक डील की थी, जिसके तहत उसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एमोर्फस मेटल के इस्तेमाल के लिए एक्सक्लूसिव और स्थायी लाइसेंस मिला। हालांकि अब तक एपल ने इस मटेरियल का इस्तेमाल सिर्फ छोटे पार्ट्स जैसे SIM इजेक्टर टूल तक ही सीमित रखा है। बड़े कंपोनेंट्स में इसका इस्तेमाल करना तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण रहा है। iPhone Fold पहला ऐसा डिवाइस हो सकता है, जहां एपल इसे बड़े पैमाने पर अपनाए।

अब तक क्या-क्या सामने आया है?

iPhone Fold को लेकर अब तक कई लिक्स सामने आ चुकी हैं। इन जानकारी के अनुसार iPhone Fold में 5.5-इंच का बाहरी डिस्प्ले, 7.8-इंच की अंदरूनी फोल्डेबल OLED स्क्रीन, दोनों डिस्प्ले पर हाई रिफ्रेश रेट, फेस आईडी की जगह साइड-माउंटेड टच आईडी, नया और अनाउंस न किया गया A20 Pro चिपसेट व कुल चार कैमरे (दो सेल्फी कैमरा + डुअल रियर कैमरा सेटअप) होगा। ये भी माना जा रहा है कि A20 Pro चिप, iPhone 17 Pro में इस्तेमाल हुए A19 Pro से भी ज्यादा पावरफुल होगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, एपल अपना पहला फोल्डेबल iPhone सितंबर 2026 में iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max के साथ लॉन्च कर सकता है। कीमत की बात करें तो iPhone Fold के सस्ते होने की उम्मीद कम है। लीक के मुताबिक, इसकी कीमत अमेरिका में करीब 2400 डॉलर हो सकती है, जो भारत में लगभग 2.15 लाख रुपये के आसपास होगी।

View Original Source