मोबाइल...मर्डर और किस्त:llb के छात्र की गोली मारकर हत्या, थप्पड़ मारने से शुरू हुआ था विवाद - Llb Student Shot Dead After Altercation Over Mobile Installment Transaction

मोबाइल...मर्डर और किस्त:llb के छात्र की गोली मारकर हत्या, थप्पड़ मारने से शुरू हुआ था विवाद - Llb Student Shot Dead After Altercation Over Mobile Installment Transaction

विस्तार Follow Us

मोबाइल किस्त के रुपये के लेनदेन के कारण विवाद के बाद वकील के भाई एलएलबी छात्र योगेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। करीब 21 साल के योगेश को पेट में तमंचे से गोली मारी गई, घायल अवस्था में परिजन उसे बरेली के निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव निवासी एलएलबी के छात्र योगेश यादव के भतीजे अनुज ने गांव के ही पीके यादव के आधार कार्ड पर मोबाइल किस्तों पर लिया था। योगेश ने मोबाइल की किस्त जमा नहीं की। पीके यादव ने सोमवार दोपहर चार बजे किस्त जमा करने के लिए टोका। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया तभी पीके यादव ने अनुज को थप्पड़ मार दिया। 

विज्ञापन विज्ञापन

इस बात को लेकर शाम को गांव में बस अड्डे पर पीके यादव व अनुज पक्ष में झगड़ा हो गया। इस दौरान पीके, उसके भाई सुमित और साथियों ने योगेश यादव व उसके भाई को जमकर पीटा। इसी दौरान सुमित ने तमंचा निकालकर योगेश यादव के पेट में गोली मार दी। वह चीखकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना पर आए परिजन उसे घायल अवस्था में बरेली के निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

योगेश का भाई भी घटना में घायल हो गया। मृतक के भाई अधिवक्ता मनोज यादव का आरोप है कि गांव के ही सुमित उर्फ नन्हे यादव के परिवार के लोगों के बीच मुकदमेबाजी चल रही है। उन्होंने आरोपी पक्ष के लोगों के खिलाफ वर्ष 2023 में मारपीट की रिपोर्ट कराई थी। इसको लेकर आरोपी पक्ष के लोग रंजिश मान रहे थे। इसी बात लेकर सोमवार शाम सुमित ने उनके भाई योगेश यादव को तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।

View Original Source