चंडीगढ़ में लोहड़ी की धूम:पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सेंटर में उमड़ी भीड़...गिद्दा, भंगड़ा और डाली बोलियां - Lohri 2026 Celebrations In Punjab University And Mc Chandigarh

चंडीगढ़ में लोहड़ी की धूम:पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सेंटर में उमड़ी भीड़...गिद्दा, भंगड़ा और डाली बोलियां - Lohri 2026 Celebrations In Punjab University And Mc Chandigarh

{"_id":"69662e770c8dd47d830770f0","slug":"lohri-2026-celebrations-in-punjab-university-and-mc-chandigarh-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में लोहड़ी की धूम: पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सेंटर में उमड़ी भीड़...गिद्दा, भंगड़ा और डाली बोलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} चंडीगढ़ में लोहड़ी की धूम: पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सेंटर में उमड़ी भीड़...गिद्दा, भंगड़ा और डाली बोलियां न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 13 Jan 2026 05:07 PM IST सार

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में लोहड़ी की धूम मची है। घर, गली और संस्थानों में भी त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंजाब यूनिवर्सिटी में सैकड़ों स्टूडेंट्स इकट्ठा हुए और लोहड़ी की आग जलाकर जश्न मनाया। 

विज्ञापन Lohri 2026 celebrations in Punjab university and MC Chandigarh 1 of 6 पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में लोहड़ी मनाते विद्यार्थी। - फोटो : करुण शर्मा। Reactions

Link Copied

पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में आज लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाजार मूंगफली, रेवड़ी और पतंगों से पटे पड़े हैं। गली-गली ढोल की थाप पर जश्न मनाया जा रहा है। शहर के बाजारों में खूब रौनक है। लोग पतंगबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इकट्ठा होकर लोहड़ी का त्योहार उत्साह से मनाया। सैकड़ों विद्यार्थी स्टूडेंट सेंटर में इकट्ठा हुए और लोहड़ी की आग जलाकर जश्न मनाया। 

loader

Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Lohri 2026 celebrations in Punjab university and MC Chandigarh 2 of 6 स्टूडेंट सेंटर पर उमड़ी भीड़। - फोटो : करुण शर्मा।

इसके अलावा नगर निगम कार्यालय में भी लोहड़ी मनाई गई। लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान मेयर हरप्रीत कौर बबला व अन्य पार्षद मौजूद रहे।

विज्ञापन विज्ञापन Lohri 2026 celebrations in Punjab university and MC Chandigarh 3 of 6 पीयू में लोहड़ी का जश्न। - फोटो : करुण शर्मा। त्योहार को लेकर चंडीगढ़ शहर के बाजारों में रौनक चरम पर है। मूंगफली, रेवड़ी और गजक से सजी दुकानों के साथ-साथ सड़क किनारे लगी रेहड़ियों पर भी खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। Lohri 2026 celebrations in Punjab university and MC Chandigarh 4 of 6 नगर निगम कार्यालय में लोहड़ी मनातीं मेयर हरप्रीत कौर बबला व अन्य - फोटो : करुण शर्मा।

बता दें कि पंजाब में लोहड़ी की खास धूम रहती है। पुरातन समय में परिवार में बेटा पैदा होने या बेटे की शादी पर यह त्योहार मनाया जाता था। समय बदलने के साथ अब बेटी पैदा होने पर भी यह त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार को लेकर घरों में गिद्दा, भंगड़ा और ढोल की थाप पर बोलियां डाली जाती हैं। शहरों से लेकर गांवों तक की महिलाओं के साथ लड़कियों की लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। साथ ही महिलाओं ने गिद्दा और बोलियां डालकर खुशियां मनाईं।

विज्ञापन Lohri 2026 celebrations in Punjab university and MC Chandigarh 5 of 6 नगर निगम कार्यालय में लोहड़ी का जश्न। - फोटो : करुण शर्मा।

शहर के पतंग कारोबारी रमेश कुमार ने कहा कि लोहड़ी को लेकर बाजारों में पतंग की दुकान पर खूब भीड़ देखने को मिल रही है। हालांकि सुबह धुंध की वजह से लोग थोड़ा मायूस नजर आए लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आई और आसमान साफ रहा और लोगों ने जमकर पतंगबाजी की।

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more updates in Hindi.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source