Lohri Festival Celebrated With Great Pomp At Shaheed Bhagat Singh Institute - Sirsa News

Lohri Festival Celebrated With Great Pomp At Shaheed Bhagat Singh Institute - Sirsa News

कालांवाली। ओढां रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह आईटीओटी में लोहड़ी का पारंपरिक एवं सांस्कृतिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान परिसर में विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने मिलकर लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कार्यक्रम की शुरुआत लोहड़ी आग के चारों ओर फेरे लगाकर, रेवड़ी-गजक-मूंगफली अर्पित करने तथा पारंपरिक लोकगीत गाने के साथ हुई। सभी ने मिलकर पंजाब-हरियाणा की संस्कृति को दर्शाते हुए उत्सव में भाग लिया। संस्थान चेयरमैन अशोक सिंगला ने कहा कि लोहड़ी का त्योहार नई ऊर्जा, नई शुरुआत और खुशहाली का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विज्ञापन विज्ञापन
प्राचार्य इंजी. रविंद्र कुमार ने कहा कि लोहड़ी हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखती है और आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश देती है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पंजाबी बोलियां, भांगड़ा, गिद्दा और हरियाणवी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर राकेश शेरडिया, चंद्रशेखर, सुनील बेनीवाल, नरसी, मनोज, जसबीर, मनीष, संगीता, नेहा, आरती शर्मा, मीना, सरबजीत कौर, पुष्पा, अंकिता, कंचन सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

View Original Source