Lohri Festival Was Celebrated With Great Enthusiasm At The Religious Place Maidi. - Una News
संवाद न्यूज एजेंसी
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अंब (ऊना)। धार्मिक स्थल मैड़ी में मंगलवार शाम को लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कार्यकर्ताओं के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शादी लाल गोस्वामी द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में विधायक की पत्नी किरनदीप कौर भी उनके साथ मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक की ओर से लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित कर की गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की और अग्नि में तिल व रेबड़ी अर्पित करते हुए क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इस दौरान विधायक ने सादगी की मिसाल पेश करते हुए जमीन पर बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ मूंगफली और रेबड़ी का आनंद लिया। विधायक सुदर्शन बबलू ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोहड़ी का पावन पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है और यह समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे व सद्भाव का संदेश देता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि त्योहार केवल उत्सव मनाने का जरिया नहीं हैं, बल्कि ये एक-दूसरे के करीब आने और साझा खुशियों को दोगुना करने का माध्यम हैं।