Love And War Postponed,भंसाली की 'लव एंड वॉर' 2027 नहीं होगी पोस्टपोन! आलिया-रणबीर और विक्की कौशल की फिल्म पर आई बड़ी खबर - love and war postponed update sanjay leela bhansali film to release in 2026 starring alia bhatt ranbir kapoor vicky kaushal - News from bollywood News
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर्स में से एक संजय लीला भंसाली की अपकमिंग मूवी 'लव एंड वॉर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें हाल ही में झटका तब लगा, जब रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की ये फिल्म पोस्टपोन हो रही है और अब 2027 में रिलीज होगी। पर इन अफवाहों को सूत्रों ने खारिज कर दिया है।
संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' हिस्टोरिकल ड्रामा है। पहली बार आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल एकसाथ लीड रोल में नजर आएंगे। ग्रैंड सेट, दमदार कोरियोग्राफी और इमोशनल म्यूजिक के लिए फेमस भंसाली दर्शकों को शानदार सिनेमैटिक अनुभव देने की तैयारी में हैं।
2027 में रिलीज नहीं होगी फिल्म!
फिल्म को लेकर खबर आ रही थी कि ये 2027 में रिलीज होगी। पर सूत्र ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और कहा कि फिल्म 2026 में ही रिलीज होगी। सूत्र के मुताबिक, संजय लीला भंसाली हाल ही में फिल्म का एक गाना शूट कर चुके हैं और साथ ही फिल्म के ज्यादातर अहम सीन पहले ही पूरे किए जा चुके हैं।
होने जा रही है पहले गाने की शूटिंग
फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि पहला गाना 20 जनवरी 2026 से गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट होगा। आलिया, रणवीर और विक्की साथ नजर आएंगे। गणेश आचार्य कोरियोग्राफी करेंगे। ये हाई-एनर्जी ट्रैक भंसाली के सिग्नेचर स्टाइल में होगा। दूसरा गाना फरवरी में शूट होगा, जिसकी कोरियोग्राफी श्यामक डावर करेंगे। ये पहले से भी बड़ा और एक्सपेरिमेंटल होगा।
आलिया और रणबीर की अपकमिंग मूवीज
आलिया के पास एक 'अल्फा' नाम की फिल्म है। ये YRF की स्पाई यूनिवर्स मूवी है। इसे 17 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। रणबीर के पास नितेश तिवारी की 'रामायणम्' फिल्म है, जो दो पार्ट में रिलीज होगी। इसमें साई पल्लवी, सनी देओल, यश सहित कई स्टार्स नजर आएंगे।