मोहब्बत का खौफनाक अंत:मंदिर में की शादी, फिर गांव पहुंचे... प्रेमी युगल की एक गलती; काट दिया गया दोनों का गला - Love Couple Married In Prayagraj Temple A Month Ago Brutally Killed After Meeting In Etah
विस्तार Follow Us
एटा के थाना जैथरा के गांव गढ़िया सुहागपुर के प्रेमी युगल ने एक माह पहले प्रयागराज के एक मंदिर में विवाह किया और घर आ गए। यहां किसी को पता नहीं चलने दिया कि उन्होंने विवाह कर लिया है। पता लगने पर पिता ने शिवानी को रिश्तेदारी में भेज दिया था। रविवार रात शिवानी से मिलने जब उसका प्रेमी दीपक आया तो परिजन आक्रोशित हो गए। आवेश में आकर दोनों की हत्या कर दी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जैथरा थाना क्षेत्र के गांव गढि़या सुहागपुर निवासी आदेश कुमार ने बताया कि भाई दीपक (23) नोएडा में नौकरी करता था। लगभग 3 माह पूर्व गांव आया था। यहां गांव की ही शिवानी (21) के साथ लगभग एक वर्ष से प्रेम संबंध चल रहे थे। दोनों को ही परिजन ने काफी समझाया, लेकिन नहीं माने। 11 दिसंबर को इन्होंने प्रयागराज के एक मंदिर में द आर्य समाज सनातन सेवा समिति के माध्यम से विवाह कर लिया और घर आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद प्रेमी युगल ने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट से एक पत्र भी एसएसपी के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत भिजवाया। यहां किसी को बताया नहीं और अपने-अपने घर चले गए। जानकारी मिलने पर शिवानी के पिता अशोक ने उसको अपनी बहन के घर जिला कन्नौज के थाना सौंरिख क्षेत्र में भेज दिया। वहां शिवानी को जान का खतरा महसूस हुआ तो 3 दिन पूर्व वह घर आ गई। बताया कि उसी दिन शिवानी पिता के साथ थाना जैथरा गई थी और सुरक्षा के बारे में बात की।
यहां अशोक ने मौखिक रूप से कहा था कि वह प्रेमी युगल को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाएगा। आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार देर शाम दीपक को घर बुलाकर इन लोगों ने हमला किया। इसमें शिवानी और दीपक दोनों को पहले पीटा फिर ईंट-पत्थर मारे और खुरपी से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक के पिता राधेश्याम ने युवती के पिता सहित 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर पिता अशोक कुमार, मां बिटौला देवी, बहन शिल्पी, भाई विकास, चाचा सतीश और जबर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए अशोक कुमार, बिटौला देवी और शिल्पी को परौली जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार कर लिया है। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि गांव गढि़या में घटना के बाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें-एक और पति का कत्ल: प्रेमी संग पत्नी ने रची साजिश, शराब पिलाई... मफलर से घोंटा गला; सिर काटकर बोरवेल में फेंका