कातिल आशिक का एनकाउंटर:एकतरफा प्यार में ले ली थी जान, कार के नीचे मिली थी लाश; वारदात के बाद हिल गया था नोएडा - Lover Accused Of Killing Girl Due To One-sided Love Shot In Police Encounter In Greater Noida

कातिल आशिक का एनकाउंटर:एकतरफा प्यार में ले ली थी जान, कार के नीचे मिली थी लाश; वारदात के बाद हिल गया था नोएडा - Lover Accused Of Killing Girl Due To One-sided Love Shot In Police Encounter In Greater Noida

{"_id":"69665ea716a47b7f860dfdb9","slug":"lover-accused-of-killing-girl-due-to-one-sided-love-shot-in-police-encounter-in-greater-noida-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कातिल आशिक का एनकाउंटर: एकतरफा प्यार में ले ली थी जान, कार के नीचे मिली थी लाश; वारदात के बाद हिल गया था नोएडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} कातिल आशिक का एनकाउंटर: एकतरफा प्यार में ले ली थी जान, कार के नीचे मिली थी लाश; वारदात के बाद हिल गया था नोएडा माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा Published by: विकास कुमार Updated Tue, 13 Jan 2026 08:47 PM IST सार

इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे नोएडा कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया था। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर तत्काल छह विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों की निगरानी एसीपी सार्थक सेंगर व एसीपी हेमंत उपाध्याय कर रहे थे। 

विज्ञापन lover accused of killing girl due to one-sided love shot in police encounter In Greater Noida 1 of 7 हत्यारोपी अंकित - फोटो : अमर उजाला Reactions

Link Copied

एकतरफा प्यार में कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या करने वाले सनकी आशिक को बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने महज 30 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार शाम को ढकिया वाले बाबा गोलचक्कर पर हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे दबोचकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। 

loader

आरोपी के पास हथियार और गोली बरामद

आरोपी की पहचान अंकित कुमार निवासी गांव जैत वैशपुर सूरजपुर के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से मृतका का मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, दो कारतूस और चोरी की बरामद की गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं lover accused of killing girl due to one-sided love shot in police encounter In Greater Noida 2 of 7 आरोपी अंकित और पुलिस की टीम - फोटो : अमर उजाला

कॉल सेंटर में काम करती थी युवती
कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती का शव सोमवार को बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के एक पार्क के बाहर कार के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। वह रविवार सुबह घर से ड्यूटी पर निकली थी, अगले दिन सुबह किराए के मकान से कुछ दूरी पर खड़ी कार के नीचे शव मिला था। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही थी। 

विज्ञापन विज्ञापन lover accused of killing girl due to one-sided love shot in police encounter In Greater Noida 3 of 7 आरोपी अंकित और पुलिस की टीम - फोटो : अमर उजाला

वारदात के बाद पूरे कमिश्नरेट में मच गया था हड़कंप
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे नोएडा कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया था। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर तत्काल छह विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों की निगरानी एसीपी सार्थक सेंगर व एसीपी हेमंत उपाध्याय कर रहे थे। जबकि थाना बीटा-2 प्रभारी विनोद कुमार ने पूरे ऑपरेशन की लीड संभाली। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपी तक पहुंच बनाई और आखिरकार उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

lover accused of killing girl due to one-sided love shot in police encounter In Greater Noida

4 of 7 आरोपी अंकित और पुलिस की टीम - फोटो : अमर उजाला

युवती पर जबरन दोस्ती का बना रहा था दबाव
पुलिस के अनुसार 11 जनवरी की रात ई-ब्लॉक बीटा-1 क्षेत्र में युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उसका शव सेक्टर क्षेत्र में फेंक दिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही बीटा-2 थाना पुलिस, ईकोटेक प्रथम थाना पुलिस और स्वाट टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती पर एक युवक लंबे समय से दोस्ती और रिश्ते का दबाव बना रहा था। युवती द्वारा इनकार किए जाने से वह बुरी तरह सनकी हो गया और एकतरफा प्यार में उसने हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दे दिया था।

विज्ञापन lover accused of killing girl due to one-sided love shot in police encounter In Greater Noida 5 of 7 आरोपी अंकित और पुलिस की टीम - फोटो : अमर उजाला

अंकित ने पुलिस पर की थी फायरिंग 
सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध की पहचान अंकित कुमार निवासी गांव जैत वैशपुर सूरजपुर के रूप में हुई। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को सूचना मिली कि आरोपी ढकिया वाले बाबा गोलचक्कर की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा है। पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी ने रुकने के बजाय पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर ही उसे काबू में ले लिया गया। 

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more updates in Hindi.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source