Lucknow:बैंक लॉकर से 1.5 करोड़ के जेवर चोरी, महिला बोली-हमने देखा तो सबकुछ गायब था; पुलिस ने कही ये बात... - Lucknow: Jewelry Worth Rs 1.5 Crore Stolen From A Bank Locker; Woman Says, "when We Checked, Everything Was Go
विस्तार Follow Us
लखनऊ में अलीगंज प्रियदर्शिनी कॉलोनी स्थित सोपान एन्क्लेव निवासी बबिता सिन्हा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) कपूरथला शाखा के लॉकर से 1.5 करोड़ रुपये कीमत के जेवर चोरी हो गए। उन्होंने बैंककर्मियों पर चोरी का आरोप लगाते हुए बुधवार को अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बबिता सिन्हा के पति कारोबारी राजेश सिन्हा की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। उनके मुताबिक, एसबीआई कपूरथला शाखा में उनका एक लॉकर है। उसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये के जेवर रखे थे। 12 जनवरी को जब उन्होंने लॉकर चेक किया तो जेवर गायब थे। उन्होंने इसकी जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी। छानबीन की गई पर जेवर के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंस्पेक्टर अलीगंज अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि बबिता सिन्हा की तहरीर पर अज्ञात बैंक कर्मियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। लॉकर में किसी तरह का बाहर से कोई नुकसान नजर नहीं आया है। बाकी मामले की जांच की जा रही है। लॉकर से जेवर कब और कैसे चोरी हो गए, इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता चल सका।
ये सामान हुआ चोरी
बबिता के लॉकर से सोने के पांच सेट, छह सोने के कड़े, तीन जोड़ी झुमकियां, तीन चेन, तीन गिन्नी, दो नथ और चांदी की दो जोड़ी पायल चोरी हुए हैं।
पति ने ले रखा था गोल्ड लोन
इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि पुलिस ने जब बबिता सिन्हा के पति का सिबिल स्कोर चेक कराया तो पता चला कि उनके पति ने गोल्ड लोन ले रखा था। लोन के बारे में बबिता सिन्हा को भी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि उनके पति ने लॉकर से जेवर निकालकर उस पर गोल्ड लोन ले लिया था।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
चौक में कोनेश्वर चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से एक करोड़ के जेवर गायब हो गए थे। सराय माली खां, चौक निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित प्रकाश के पिता डॉ. रविंद्र बहादुर और मां पुष्पा बहादुर का जॉइंट अकाउंट और लॉकर था। 30 अक्तूबर 2020 को वे लोग बैंक में लॉकर देखने गए थे तो उसमें रखे एक करोड़ कीमत के जेवर गायब थे। आठ नवंबर 2020 को अमित ने इस संबंध में चौक थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।