Lucknow:सशत्र सेनाओं और अद्धसैनिक बलों को फ्लैट खरीद पर 20 प्रतिशत छूट का आदेश जारी...ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन - Lucknow: An Order Has Been Issued Granting A 20 Percent Discount On Flat Purchases For Armed Forces And Parami
विस्तार Follow Us
बोर्ड के आदेश के तहत अब सशत्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों को फ्लैट खरीदने पर आवास विकास परिषद 20 प्रतिशत की छूट देगी। फ्लैट की बुकिंग भी सौनिक परिषद की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। इसको लेकर आवास विकास परिषद की ओर से सोमवार को आदेश भी जारी कर दिया गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आवास आयुक्त डा. बलकार सिंह ने बताया कि अभी तक पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत सभी लोगों को जो लोग 60 दिन में भुगतान कर रहे थे उनको 15 प्रतिशत की छूट जा रही है लेकिन अब सैनिक और पूर्व सैनिकों को इसी अवधि में भुगतान पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यदि वह 61 से 90 दिन में भुगतान करेंगे उनको 15 प्रतिशत और जो 91 से 120 दिन में भुगतान करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनको 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह योजना 31 जनवरी तक लागू है। योजना का लाभ लेने के लिए सशस्त्र सेनाओं एवं अर्धसैनिक बलों के सैनिकपरिषद की वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। बुकिंग के पश्चात एवं आवंटन पत्र जारी होने के पूर्व निर्धारित प्रारूप में सेना में सेवारत या सेवानिवृत्त होने का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए उन्हें बुकिंग से 15 दिन का समय प्रदान दिया जाएगा।