लखनऊ:केजीएमयू में सामने आया एक और यौन शोषण का मामला, शादी का झांसा देने वाला इंटर्न डॉक्टर गिरफ्तार - Lucknow: Another Case Of Surfaces At Kgmu; Intern Doctor Arrested For Promising Marriage Und
विस्तार Follow Us
नर्सिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा के यौन शोषण के मामले में पुलिस ने केजीएमयू से इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस डॉक्टर मो. आदिल को बृहस्पतिवार गिरफ्तार किया है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अलीगंज स्थित पीजी में रहने वाली छात्रा की कुछ समय पहले कैसरबाग आगा साहब की कोठी स्थित फ्लैट के निवासी मो. आदिल से मुलाकात हुई थी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आरोप है कि आदिल ने उससे दोस्ती की और प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसको अपने फ्लैट पर बुलाया और यौन शोषण किया। कुछ दिन तक सब कुछ सामान्य चलता रहा। पीड़िता को लगा कि आरोपी सच में उससे शादी करना चाहता है। कुछ दिन पहले छात्रा ने आरोपी से शादी की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा। छात्रा के दबाव बनाने पर आरोपी शादी से मुकर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया
उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उसका अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा था। युवती ने 29 दिसंबर को कैसरबाग थाने में आरोपी मो. आदिल के खिलाफ यौन शोषण और धमकाने का केस दर्ज कराया।
डीसीपी ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पीड़ित का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया। बयान में भी पीड़िता ने एफआईआर में दर्ज आरोप को दोहराया। इस मामले में पुलिस आरोपी डॉक्टर की तलाश में लगी थी।
जांच में पता चला कि डॉक्टर आदिल मूल रूप से बरेली के रामपुर गार्डन का निवासी है। पुलिस ने वहां भी दबिश दी, पर वह हाथ नहीं लगा। सर्विलांस की मदद से बृहस्पतिवार को पुलिस को उसकी लोकेशन कैसरबाग स्थित रेडक्राॅस अस्पताल के पास मिली। मौके पर पहुंच आदिल को गिरफ्तार किया