लखनऊ:आठ साल से बंद पड़ा जेपीएनआईसी होगा शुरू, अखिलेश ने की कई बार अंदर जाने की कोशिश - Lucknow: Jpnic, Which Has Been Closed For Eight Years, Will Be Reopened; Akhilesh Yadav Has Tried To Enter Sev

लखनऊ:आठ साल से बंद पड़ा जेपीएनआईसी होगा शुरू, अखिलेश ने की कई बार अंदर जाने की कोशिश - Lucknow: Jpnic, Which Has Been Closed For Eight Years, Will Be Reopened; Akhilesh Yadav Has Tried To Enter Sev

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आठ साल से बंद पड़े जय प्रकाश नरायण अंतरराष्ट्रीय सेंटर (जेपीएनआईसी) अब खुलेगा। अब यहां की खाली जगह का पार्किंग के रूप में इस्तेमाल होगा। इसके लिए सेंटर परिसर की साफ-सफाई का काम किया गया है। हालांकि अभी सेंटर के अधूरे काम पूरे करने और उसके विधिवत संचालन को लेकर तस्वीर साफ नहीं। यह जरूर है कि बीते साल सरकार इसका संचालन एलडीए को सौंप चुकी है। जिसके बाद एलडीए इसके संचालन को लेकर तैयारी भी कर रहा है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जेपीएनआई को समाजवादी चिंतक जय प्रकाश नरायण के नाम पर सपा सरकार में बनाया गया था। गोमती नगर में एलडीए ऑफिस के निकट ही बने जीपीएनआईसी का निर्माण साल 2013 में शुरू हुआ था और साल 2017 मेंं निर्माण पूरा होने से पहले ही इसका काम बंद हो गया था। जिस समय काम बंद हुआ था उस समय फिनिशिंग सहित करीब 50 करोड़ रुपये के काम बचे थे। यह बजट एलडीए को शासन से मिला नहीं और तब से यह सेंटर बंद पड़ा है। बीच में कई बार इसे जहां है जैसा है कि स्थिति में निजी कंपनी को देकर संचालन शुरू करने की कोशिश भी एलडीए की ओर से की गई मगर वह कागज पर ही रह गई।  विज्ञापन विज्ञापन

ऐसे में करीब आठ से साल से यह बंद पड़े रहने के कारण खंडहर होता रहा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जय प्रकाश नरायण की जंयती पर वहां जाने के लेकर होने वाले राजनीतिक विवाद से यह चर्चा में भी बना रहता है। करीब दो साल पहले भी खूब हंगामा बवाल हुआ था। करीब छह महीनें पहले सरकार ने जेपीएनआईसी का संचालन पूरी तरह से एलडीए को सौंप दिया। जिसके बाद एलडीए इसके लिए संचालन को लेकर कवायद कर रहा है मगर यह अभी पूरी नहीं हो पाई लेकिन इस बीच अब बंद पड़े सेंटर को खोलने का निर्णय हो गया है और अब यहां पर पार्किंग शुरू होगी। एलडीए ऑफिस के बाहर ही गाड़ियां सड़क पर खड़ी होती हैं उनको वहां पर खड़ा कराया जाएगा।

जब तक शुरू नहीं होता तब तक होगी पार्किंग
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि जब तक जेपीएनआईसी का संचालन पूरी तरह शुरू नहीं होता है तब तक वहां पर जो खाली जगह है वहां पर पार्किंग कराई जाएगी। अभी एलडीए के गेट नंबर दो चीनी निगम और पासपोर्ट ऑफिस की ओर वाले गेट की ओर से बड़ी संख्या में गाड़ियां सड़क पर खड़ी होती हैं। इससे आवागमन भी बाधित होता है। इसको देखते हुए जेपीएनआईसी में खाली जगह पर पार्किंग शुरू कराई जाएगी।

View Original Source