Lucknow:अवैध रिवाल्वर से दवा कारोबारी ने खुद को गोली मारकर उड़ाया, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे - Lucknow: A Pharmaceutical Businessman Shot Himself Dead With An Illegal Revolver; He Was Preparing For A Compe

Lucknow:अवैध रिवाल्वर से दवा कारोबारी ने खुद को गोली मारकर उड़ाया, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे - Lucknow: A Pharmaceutical Businessman Shot Himself Dead With An Illegal Revolver; He Was Preparing For A Compe

विस्तार Follow Us

अलीगंज सेक्टर एन वन में रहने वाले जौनपुर के मड़ियाहूं निवासी दवा कारोबारी प्रद्युमन पाठक (35) ने बृहस्पतिवार को अवैध रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। शाम को रूम पार्टनर दिव्यांशु सिंह के घर पहुंचने पर घटना का पता चला। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका है। जांच में सामने आया है कि उन्होंने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से रुपया ले रखा था। लोग उससे अपना रुपया वापस मांग रहे थे।एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह के मुताबिक, प्रद्युमन के साथ जौनपुर के मड़ियाहूं के दिव्यांशु सिंह बनारस के एसपी तिवारी के मकान के तृतीय तल पर किराए पर रहते हैं। दिव्यांशु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।  विज्ञापन विज्ञापन

दिव्यांशु के अनुसार, प्रद्युमन उनके एक मित्र के परिचित हैं। वह पिछले दो माह से उनके साथ रह रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे कुछ काम से वह गोमतीनगर गये थे। शाम करीब 5:30 बजे जब वापस लौटे और दरवाजा खटखटाया पर प्रद्युमन ने दरवाजा नहीं खुला। 

इस पर दिव्यांशु ने रोशनदान से झांककर देखा तो प्रद्युमन तख्त पर लेटे हुए थे। बेहोशी की आशंका से दिव्यांशु ने रोशनदान से प्रद्युमन पर पानी फेंका। इस दौरान हाथ से गिलास भी अंदर गिर गया। प्रद्युमन के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। 

जिसके बाद दिव्यांशु ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कुछ ही देर में विकासनगर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंची तो प्रद्युमन का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। तख्त के नीचे रिवाल्वर पड़ी थी।

सिर के दाहिने ओर गोली का निशान था

प्रद्युमन के सिर के दाहिने ओर गोली का निशान था। खबर पाकर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, एसीपी गाजीपुर भी पहुंच गए। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। फॉरेंसिक टीम ने छानबीन के बाद रिवाल्वर को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। दिव्यांशु ने बताया कि प्रद्युमन दवा का कारोबार करते थे। 

एसीपी गाजीपुर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि प्रद्युमन सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से रुपया ले रखा था। नौकरी न लगने पर फोन करके अपना रुपया मांग रहे थे। प्रद्युमन ने दिव्यांशु से भी दरोगा बनवाने के नाम पर रुपया ले रखा था। प्रद्युमन के परिवार में पत्नी व एक बेटी है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि परिजन अगर कोई आरोप लगाते हैं या तहरीर देते हैं तो उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

View Original Source