Lucknow:दो बच्चेदानी और दो योनि वाली युवती का लोहिया संस्थान में सफल ऑपरेशन...प्रदेश में इस तरह का पहला मामला - Lucknow: A Young Woman With Two Uteruses And Two Vaginas Successfully Undergoes Surgery At Lohia Institute...t
विस्तार Follow Us
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने एक एक दुर्लभ मामले में सर्जरी करके युवती को सामान्य जीवन दिया है। इस युवती के जन्म से ही दो बच्चेदानी और दो योनियां थीं। युवती का अपनी पेशाब पर नियंत्रण नहीं था और शौच का रास्ता भी अविकसित था। सर्जरी के बाद युवती सामान्य है। दावा है कि इस तरह का यह प्रदेश का पहला मामला है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
लोहिया संस्थान के यूरोलॉजी विशेषज्ञ प्रो. ईश्वर राम धायल ने बताया कि बलिया निवासी इस युवती का जन्म से ही पेशाब पर नियंत्रण नहीं था। इसकी वजह से उसे बराबर डायपर पहनाया जाता था। उम्र बढ़ने पर भीस्थिति में सुधार नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उसे पेट साफ न होने की समस्या भी थी। स्थानीय स्तर पर दिखाने के बावजूद उसे कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में घरवाले उसे लेकर लोहिया संस्थान आए। यहां हुई जांच में पता चला कि युवती को जन्म के समय से ही तीन समस्याएं हैं। युवती के दो बच्चेदानी और दो योनियां थीं। पेशाब की नलिकाएं गलत स्थान पर खुलीं थीं और गुदा मार्ग योनि के बेहद नजदीक था।
तीन चरण में ऑपरेशन
डॉ. ईश्वर राम घायल ने बताया कि जांच के बाद युवती का तीन चरण में ऑपरेशन करने का फैसला किया गया। पहले चरण में युवती के गुदा मार्ग को सर्जरी करके ठीक किया गया। इसके बाद पेशाब पर नियंत्रण लाने के लिए सर्जरी की गई। इसके बाद दो चरण में पेशाब पर नियंत्रण के लिए सर्जरी की गई। अब युवती सामान्य जीवन जी रही है। पेट संबंधी समस्या भी अब लगभग सामान्य है।