Lucknow:संविदा बिजली कर्मियों ने ऊर्जा मंत्री को सुनाई व्यथा, समस्याएं हल करने का मिला आश्वासन...जानें अपडेट - Lucknow: Contractual Power Employees Narrated Their Grievances To The Energy Minister, And Received Assurances
विस्तार Follow Us
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा / संविदा कर्मचारी संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की और कर्मियों की व्यथा को सुनाया। ऊर्जामंत्री ने भी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दोपहर दो बजे शुरू हुआ बातचीत के दौरान ऊर्जामंत्री को छंटनी के नाम पर,55 वर्ष का हवाला संविदा कर्मियों को हटाने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, कार्य के अनुरूप अनुबंध करने, घायल कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय की गई धनराशि को संविदाकारों के बिल से काट कर भुगतान करने, फेस अटेंडेंस न लगाने के कारण कर्मचारियों के रोके गए वेतन का भुगतान करने की मांग रखी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री को यह भी बताया कि अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर मेसर्स टीडीएस कम्पनी, मेसर्स अवनी परिधि, मेसर्स जनमेजय सिंह, मेसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति, मेसर्स एस के इलेक्ट्रिकल व मेसर्स साधना सिक्योरिटी सलुएशन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने समस्याओं की समीक्षा करके उनके निराकरण का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद और सुरेंद्र बाजपेयी आदि शामिल थे।