Lucknow:पूर्व सभासद के दफ्तर में घुसकर लूटपाट...वृद्धा को किया मरणासन्न; सीसीटीवी में एक बदमाश भागता दिखा - Lucknow: Robbery At Former Corporator's Office... Elderly Woman Left Critically Injured; One Robber Seen Fleei
विस्तार Follow Us
लखनऊ में इंदिरानगर के फरीदीनगर बाल विहार इलाके में स्थित पूर्व सभासद प्रेम चंद्र वर्मा के दफ्तर में घुसकर बदमाशों ने लल्लू कुमार को लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से बेरहमी से पीटा। उनको अधमरा करके बदमाश वहां से गैस सिलिंडर व लोहे का सामान लूट ले गए। लल्लू के बेटे अनूप की तहरीर पर इंदिरानगर थाने में चोरी के दौरान हमले की धारा में केस दर्ज की है। पुलिस की एक टीम बदमाशों की तलाश में लगी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सीतापुर के संदना अंदाली पूरवा गांव निवासी लल्लू कुमार पेशे से मजदूर हैं। वह रात को पूर्व सभासद प्रेम चंद्र वर्मा के दफ्तर में सोते हैं। रोज की तरह 11 जनवरी की रात भी वह दफ्तर में लेटे थे। इस बीच कुछ बदमाश दीवार फांदकर अंदर घुस गए। खटपट की आवाज होने पर लल्लू की आंख खुल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदमाशों को देख उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनपर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में उनके सिर व चेहरे पर गंभीर चोट लगी और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिरकर बेहोश हो गए। बदमाशों ने इसके बाद दफ्तर में रखा गैस सिलिंडर व लोहे के एंगल उठाकर लेकर भाग गए।
सुबह पूर्व सभासद दफ्तर पहुंचे तो घटना का पता चला
12 जनवरी की सुबह करीब छह बजे पूर्व सभासद प्रेम चंद्र वर्मा जब दफ्तर पहुंचे तो उनको लल्लू मरणासन्न हालत में दफ्तर में पड़े मिले। उन्होंने लल्लू के परिजनों व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची इंदिरानगर पुलिस ने घायल लल्लू को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। खबर पाकर लल्लू के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। लोहिया अस्पताल से परिजनों ने उनको एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लल्लू की हालत अभी गंभीर बताई गई है।
सीसीटीवी कैमरे में दिखा एक बदमाश
पुलिस व पूर्व सभासद ने जब दफ्तर के सामने दो दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो दोनों कैमरे में एक बदमाश दीवार कूदते हुए और घटना के बाद वहां से गैस सिलिंडर लेकर भागते हुए नजर आया। एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।