Lucknow:"अपने फैसले का दुष्परिणाम भुगतोगे..." एडीजे को पत्र भेजकर दी गई धमकी, नहीं मिली सुरक्षा - Lucknow: "you Will Face The Consequences Of Your Decision..." Adj Sent A Letter Threatening Him, But Denied Pr
विस्तार Follow Us
लखनऊ जिले में तैनात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र भेजा। पत्र में चेतावनी दी गई है कि उनकी ओर से पारित निर्णयों का परिणाम उन्हें व उनके परिवार को भुगतना पड़ेगा। इसकी जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस ने एडीजे को आज तक कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सूत्रों के अनुसार पांच जनवरी को एडीजे अपनी कोर्ट में सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान उनके अर्दली को साधारण डाक से पत्र मिला। उस पर कोर्ट और एडीजे का नाम लिखा हुआ था। पत्र में किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन एडीजे को धमकी देते हुए कहा गया की उनके फैसले ने उसका जीवन खराब कर दिया है। एडीजे और उनके परिवार को अपने फैसले के क्रम में दुष्परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षकों के किसी भी तरह के समायोजन पर लगाई रोक, मिली नई तारीख; जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़ें - प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का असर, दो डिग्री पर पहुंचा इस जिले का पारा; मौसम विभाग का अलर्ट जारी
एडीजे ने तत्काल जिला जज के जरिये पुलिस आयुक्त को घटना की जानकारी दी। उन्होंने उचित कार्यवाही करने और शासनादेशों के अनुरूप उन्हें व परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अपर जिला जज के साथ घटित इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला जज ने भी आठ जनवरी को पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। हालांकि, अभी तक एडीजे को सुरक्षा नहीं मिली है।