Lucknow News:फ्लैट में लगी आग, जान बचाने के लिए छत से कूदी महिला... टूट गई सांसें; पति गंभीर - Fire Broke Out In Flat In Lucknow Woman Jumped From Roof To Save Her Life And Died

Lucknow News:फ्लैट में लगी आग, जान बचाने के लिए छत से कूदी महिला... टूट गई सांसें; पति गंभीर - Fire Broke Out In Flat In Lucknow Woman Jumped From Roof To Save Her Life And Died

विस्तार Follow Us

राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह नीलगिरी चौराहे के पास स्थित रोहतास अपार्टमेंट में आग लग गई। आग फ्लैट संख्या 73 और 74 में लगी थी। फ्लैट में भीषण आग देखकर खुद को बचाने के लिए फ्लैट संख्या 74 में रहने वाली निदा रिजवी (45) ने छत से छलांग लगा दी। गंभीर अवस्था में निदा को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पुलिस के मुताबिक, कंट्रोल रूम में सुबी सात बजकर नौ मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। गाजीपुर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। छानबीन में पता चला कि दोनों फ्लैट के मालिक हसीन अहमद हैं। फ्लैट संख्या 74 में मोहम्मद अम्मार रिजवी (50) परिवार के साथ रहते हैं, जिसमें आग लगी थी। मो. अम्मार की पत्नी निदा आग की लपटों में घिर गई थीं। इससे पहले कि उन्हें बाहर निकाला जाता वह डर के कारण फ्लैट से नीचे कूद गईं।  विज्ञापन विज्ञापन

पुलिसकर्मियों ने अम्मार और उनकी बेटी जारा (20) को बाहर निकाल लिया। अम्मार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, जारा सकुशल हैं। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

View Original Source