Lucknow News:बकरी चराने गई युवती से गांव के ही युवक ने किया घिनौना काम, आपबीती सुन कांप गए घरवाले - Young Man Did Disgusting Act With Girl In Lucknow Who Had Gone To Graze Goats Accused Has Been Arrested

Lucknow News:बकरी चराने गई युवती से गांव के ही युवक ने किया घिनौना काम, आपबीती सुन कांप गए घरवाले - Young Man Did Disgusting Act With Girl In Lucknow Who Had Gone To Graze Goats Accused Has Been Arrested

विस्तार Follow Us

राजधानी लखनऊ के माल इलाके में शुक्रवार शाम बकरी चराने गई युवती से गांव के रहने वाले दुर्गेश ने दुष्कर्म किया। युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ माल थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक, युवती रोज की तरह शाम के वक्त खेत में बकरी चराने गई थी। इस बीच दुर्गेश वहां पहुंच गया। उसने युवती को अकेला देखा उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने युवती के साथ हाथापाई करते हुए धमकी देते हुए भाग गया।  विज्ञापन विज्ञापन

घर पहुंचकर किशोरी ने सारी बात परिजनों को बताई। युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ देर रात दुष्कर्म का केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से मजदूर है। पुलिस ने उसको मेडिकल के लिए भेज दिया है। 

View Original Source