लखनऊ:एयरपोर्ट पर अचानक बिगड़ी यात्री की तबियत, आनन-फानन भेजा गया लोकबंधु अस्पताल; हुई मौत - Lucknow: Passenger's Health Suddenly Deteriorated At The Airport, He Was Rushed To Lokbandhu Hospital And Die
विस्तार Follow Us
एयर इंडिया की फ्लाइट से लखनऊ से मुंबई जाने के लिए अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने उसे एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मामला एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-2492 का है। अमौसी एयरपोर्ट से यह फ्लाइट दोपहर 2:20 बजे उड़ान भरती है। इस विमान से 74 वर्षीय मो. अली को परिवार के साथ मुंबई जाना था। वह दोपहर करीब 12 बजे एयरपोर्ट पहुंच गए। चेकइन एरिया में पहुंचने पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के बाद यात्री को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्र बताते हैं कि एयरपोर्ट प्रबंधन यात्री को मैक्स अस्पताल भेजने की बात कह रहा था, लेकिन परिजनों के मना करने पर उन्हें लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय रवाना किया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही मो. अली की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, मो. अली बस्ती के रहने वाले थे। टैक्सी से बस्ती से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे।