लखनऊ:कोई गलत नाम ठीक कराने, कोई सूची में नाम शामिल करने पहुंचा बूथ पर, मतदाता केंद्रों पर पढ़ी गई वोटर लिस्ट - Lucknow: Some People Arrived At The Polling Booth To Correct Their Names, Some To Include Them In The List

लखनऊ:कोई गलत नाम ठीक कराने, कोई सूची में नाम शामिल करने पहुंचा बूथ पर, मतदाता केंद्रों पर पढ़ी गई वोटर लिस्ट - Lucknow: Some People Arrived At The Polling Booth To Correct Their Names, Some To Include Them In The List

विस्तार Follow Us

एसआईआर प्रक्रिया के बाद जिले के सभी बूथों पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाने के कार्यक्रम के दौरान कई स्थानों पर अव्यवस्था देखने को मिली। कुछ बूथों पर बीएलओ समय से नहीं पहुंचे, जबकि कई स्थानों पर बीएलओ मतदाता सूची में नाम अंकित कराने के लिए अधिकांश समय लोगों की बाट जोहते रहे। कुछ लोग अपना तो कुछ अपने परिजनों का नाम जुड़वाने की मंशा से बूथ पर पहुंचे। अधिकारियों ने भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक सभी बीएलओ को सुबह 11 बजे से पांच बजे तक बूथ पर मौजूद रहने के निर्देश थे, लेकिन शहर के सरस्वती विद्या कन्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित बूथों पर तैनात तीन बीएलओ राजीव यादव, संजय गुप्ता और रामलुभावन में से केवल राजीव यादव ही दोपहर 12 बजे तक पहुंच सके थे। पूछने पर बताया कि शेष दोनों बीएलओ रास्ते में हैं। यहां अधिकांश समय लगभग सन्नाटा सा पसरा रहा। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें - दो दिन की राहत के बाद सोमवार से फिर पलटेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी

ये भी पढ़ें - अयोध्या: जम्मू से निकलकर आगरा होते हुए अयोध्या आया था अहद, मंदिर में नमाज पढ़ने की थी कोशिश; बढ़ाई गई सुरक्षा


हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज स्थित बूथ पर दलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके पिता का नाम गलत है। जिसे सही कराने के लिए फार्म भरकर जमा करने आए हैं। बबिता केसरवानी ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उसने फार्म पर नाम सही भर कर दिया था, लेकिन अब सूची में उसका नाम कविता छप गया है, जिसे संशोधित कराने के लिए पहुंचे हैं। कमोवेश यही स्थिति शहर के मंगलादेवी इंटर कॉलेज, जूनियर बेसिक प्राइमरी पाठशाला कैंट समेत शहर के सभी 4132 बूथों की रही।

लापरवाह बीएलओ को एसडीएम ने फटकाराने, अफरा-तफरी
कैनाल कॉलोनी स्थित बूथ पर करीब एक बजे सेवानिवृत्त विशेष सचिव सर्वोदय कुमार गुप्ता अपना व अपने परिवार के सदस्यों का नाम देखने पहुंचे। वहां तैनात बीएलओ दिनेश ने उन्हें बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। इस पर सर्वोदय गुप्ता ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने बीएलओ से पूछा कि जब एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उन्होंने फार्म जमा किया था तो फिर नाम कैसे शामिल नहीं हुआ। इस बात को लेकर बीएलओ व सर्वोदय गुप्ता में हल्की बहस हो रही थी कि इसी बीच एसडीएम तृतीय वीरेंद्र कुमार वर्मा निरीक्षण करते हुए मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सर्वोदय गुप्ता का नाम मतदाता सूची में देखने के लिए बीएलओ दिनेश बूथ संख्या 311 की वोटर लिस्ट मांगी तो वह उपलब्ध नहीं करा सका। इस पर एसडीएम ने सभी के सामने बूथ पर आए लोगों को गुमराह करने का आरोप बीएलओ पर लगाते हुए जमकर फटकार लगाई। इससे संबंधित बूथ पर करीब 10 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

View Original Source