Lucknow Students Win First Place In National Brass Band Competition - Lucknow News

Lucknow Students Win First Place In National Brass Band Competition - Lucknow News

लखनऊ। नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता में नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए लखनऊ सेंट जोसेफ कॉलेज के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता की नोडल ऑफिसर सांत्वना तिवारी ने कहा कि बच्चे अनुशासित हैं और इन्होंने जिला और रीजनल लेवल पर अत्यधिक शानदार प्रस्तुति दी थी। यह इनकी कठोर मेहनत का परिणाम है। सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता अग्रवाल एवं विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने प्रतिभागी टीम के 33 सदस्य दल की बालिकाओं को बधाई दी। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source