Machine On Trailer Gets Entangled In Power Lines, Power Supply To 50 Homes Disrupted - Agra News
फतेहाबाद। कस्बा के बाह रोड बाईपास से सोमवार सुबह एक ट्रेलर ऊंचाई वाली मशीन लेकर गुजर रहा था। इस दौरान मशीन ऊपर से गुजर रही विद्युत केबल में फंस गई। चालक करीब 50 मीटर तक केबल को खींचता हुआ आगे बढ़ गया। अचानक सड़क पर चिंगारी निकलती देख लोगों ने चालक को आवाज देकर ट्रेलर रुकवाया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। और यातायात बाधित हो गया। सूचना पर लाइनमैन बृजमोहन मौके पर पहुंचे और विद्युत लाइन को तत्काल बंद कराया गया। इससे 50 घराें की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सूचना की जानकारी पर मौके पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस ने ट्रेलर को थाने पर खड़ा करवा दिया। लाइनमैन बृजमोहन ने बताया कि हादसे में एक डीटी मीटर, फ्यूज सिस्टम और करीब 200 मीटर बंच केबल क्षतिग्रस्त हो गई है। बिजली आपूर्ति बंद होने से लगभग 50 घरों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय घरों में पानी समेत अन्य जरूरी कार्य प्रभावित हुए। फिलहाल विद्युत लाइन को दुरुस्त करने का कार्य जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन