Magh Mela:मेले में तीन हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान, 44 दिन में 15-20 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना - Magh Mela Business Worth Rs 3,000 Crore Is Expected At Fair 15-20 Crore Devotees Likely To Visit Over 44 Days
संगम की रेती पर माघ मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि इससे स्थानीय और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी व्यापक बल मिलता है। कारोबारियों का अनुमान है कि 44 दिन तक चलने वाले मेले में 15 से 20 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। इससे करीब तीन हजार करोड़ रुपये के कारोबार और पांच लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकता है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मेला शुरू होने से करीब एक महीने पहले और समापन के बाद तक निर्माण, परिवहन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता, व्यापार और प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होता है। मेला क्षेत्र में टेंट, पंडाल, मंच निर्माण, होटल, धर्मशाला, ट्रैवल ऑपरेटर, गाइड, रेस्टोरेंट, ढाबे, फल-सब्जी, फूल-माला, पूजा सामग्री, मिठाई-नमकीन, पानी व पेय पदार्थ आपूर्तिकर्ता, हस्तशिल्प कारीगर, नाविक और तीर्थ पुरोहितों की गतिविधियां संचालित होती हैं। विज्ञापन विज्ञापन
जानकारों के अनुसार माघ मेले में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु औसतन दो से तीन हजार रुपये यात्रा, भोजन, ठहराव, दान-पुण्य और खरीदारी पर खर्च करता है। इसका सीधा लाभ न केवल प्रयागराज, बल्कि लगभग 150 किलोमीटर के दायरे में स्थित शहरों और कस्बों को भी मिलता है। साथ ही अयोध्या, वाराणसी और अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से वहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है।