Magh Mela :फिल्म अभिनेता राजपाल यादव माघ मेले में पहुंचे, संगम में लगाई डुबकी - Magh Mela: Film Actor Rajpal Yadav Reached Magh Mela, Took A Dip In Sangam
विस्तार Follow Us
जाने माने फिल्म अभिनेता और हास्य कलाकार राजपाल यादव बुधवार को माघ मेले में पहुंचे। उन्होंने षटतिला एकादशी पर संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के शिविर में पहुंचकर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजा अर्चन किया। अमर उजाला से बातचीत करते हुए राजपाल यादव ने कि उनके जीवन के निर्देशक दद्दा जी ही हैं। दद्दाजी ने उनके जीवन को बदल दिया। आज सनातन धर्म का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। दद्दाजी ने एक बात सिखाई थी कि देश में रहो या विश्व के किसी कोने में रहो अपना धर्म हमेशा याद रखो।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
राजपाल यादव ने कहा कि दद्दाजी ने जो आचरण, व्यवहार और संस्कार सिखाया है उससे जीवन बदल गया है। दद्दाजी पुत्र के समान स्नेह देते थे। मैं भी दद्दाजी को गुरु और पिता के समान प्यार करता था। मैं हर जन्म में दद्दा जी का आशीर्वाद पाना चाहता हूं। कहा कि माघ मेला में अमीर, गरीब, संत, महात्मा, योगी, संन्यासी, नागा, फकीर सबके दर्शन होते हैं। कहा कि यहां पर कोई किसी को जानता और पहचानता नहीं। सब एक दूसरे की सेवा और सहायता के लिए तत्पर हैं। हर ओर पूजन अर्चन और धार्मिक कार्य हो रहे हैं। यहां आने पर असीम सुख की अनुभूति होती है। यहां पर महापुरुषों का दर्शन होता है, जो लोगों को जीवन जीने की सीख देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन