Maharashtra:महाराष्ट्र के 12 जिला परिषदों और 125 पंचायत समितियों में चुनाव की तारीखों का एलान, जानें सबकुछ - Maharashtra Zilla Parishad Panchayat Samiti Local Body Elections Results Date

Maharashtra:महाराष्ट्र के 12 जिला परिषदों और 125 पंचायत समितियों में चुनाव की तारीखों का एलान, जानें सबकुछ - Maharashtra Zilla Parishad Panchayat Samiti Local Body Elections Results Date

विस्तार Follow Us

महाराष्ट्र में स्थानीय चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि राज्य की 12 जिला परिषदों और 125 पंचायत समितियों के लिए पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वोट डालने के बाद जनता को नतीजों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अधिकारियों के मुताबिक, वोटों की गिनती 7 फरवरी को की जाएगी।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आया कार्यक्रम
यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के एक दिन बाद आई है, जिसमें कोर्ट ने स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा 31 जनवरी से दो हफ्ते बढ़ा दी थी। राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) दिनेश वाघमारे ने एक प्रेस वार्ता में चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। विज्ञापन विज्ञापन

नामांकन और वोटिंग का पूरा शेड्यूल
चुनाव आयुक्त ने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी और 18 जनवरी तक चलेगी। कागजों की जांच 19 जनवरी को होगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। इसके अगले दिन यानी 22 जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी। वहीं वोटिंग 5 फरवरी को सुबह 7:30 बजे शुरू होगी और शाम 5:30 बजे तक चलेगी। वोटों की गिनती 7 फरवरी को होगी।

25 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र
ये चुनाव 12 जिलों की जिला परिषदों और उनसे जुड़ी 125 पंचायत समितियों में होंगे। इसके लिए करीब 25,482 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। चुनाव को सही तरीके से कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल होगा।


(खबर अपडेट की जा रही है)

View Original Source