Maharashtra Civic Polls:आज प्रचार समाप्ति, 15 को मतदान; मराठी अस्मिता और गठबंधन जैसे मुद्दे पर गरमाई सियासत - Maharashtra Municipal Elections Update Last Day Of Campaigning Political Battle Intensifies News In Hindi

Maharashtra Civic Polls:आज प्रचार समाप्ति, 15 को मतदान; मराठी अस्मिता और गठबंधन जैसे मुद्दे पर गरमाई सियासत - Maharashtra Municipal Elections Update Last Day Of Campaigning Political Battle Intensifies News In Hindi

विस्तार Follow Us

महाराष्ट्र की राजनीति में नगर निगम चुनाव इस बार सत्ता की असली परीक्षा बन गया हैं। 15 जनवरी को राज्य की 29 नगर निगमों में मतदान होना है, जिसे लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। मराठी अस्मिता, गठबंधन की मजबूती और बीएमसी की कुर्सी समेत कई मुद्दों को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप सातवें आसमान पर पहुंच गया है। आज यानी मंगलवार को इस चुनावी अभियान के प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में अपनी-अपनी दावेदारी प्रबल बताने में लगी हुई हैं। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

प्रचार के आखिरी दौर में भी कई बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं, जिसके चलते सियासी तापमानअपने चरम पर है। बता दें कि मतदान को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 जनवरी यानी  गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। वोटिंग सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी और नतीजे 16 जनवरी को आएंगे। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें:- BRICS 2026: भारत ने संभाली ब्रिक्स 2026 की अध्यक्षता, विदेश मंत्री जयशंकर ने थीम और लोगो का किया शुभारंभ

पहले समझिए कैसा है मुंबई का हाल
पहले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें तो मुंबई की सबसे बड़ी नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के लिए मुकाबला काफी दिलचस्प है। यहां 227 वार्डों के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीएमसी चुनाव को सत्ता की सेमीफाइनल लड़ाई माना जा रहा है।

नागपुर में सीएम फडणवीस का रोड शो
चुनाव प्रचार प्रसार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में जबरदस्त रोड शो किया। वे बुलेट बाइक पर सवार होकर रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद मुंबई में महायुति का मेयर बनेगा। सीएम फडणवीस ने साफ कहा कि बीएमसी की कमान मराठी हाथों में ही रहेगी। उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि मराठी समाज खतरे में नहीं है, बल्कि कुछ राजनीतिक दलों का अस्तित्व खतरे में है। उनका कहना था कि महाराष्ट्र किसी एक पार्टी का नहीं, बल्कि सभी मराठियों का है।

मराठी लोगों पर खतरा- संजय राउत
दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने फडणवीस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की वजह से ही मराठी लोग खतरे में है। राउत ने कहा कि ठाकरे परिवार किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम है और उन्हें डराने की जरूरत नहीं।

पुणे में शिवसेना अकेले मैदान में
इधर पुणे नगर निगम चुनाव में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना भाजपा से सीटों पर सहमति नहीं बनने के कारण अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी नेता नीलम गोर्हे ने दावा किया कि शिवसेना इतनी सीटें जीतेगी कि नगर निगम के फैसलों में उसकी अहम भूमिका होगी।

ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट सावरकर की तस्वीर हटाने की मांग पर सख्त: याचिकाकर्ता को फटकार, पूछा- आप खुद को क्या समझते हो?

कहां है अजित पवार?
बात अगर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार की करें तो, उन्होंने चुनाव को सांप्रदायिक रंग दिए जाने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उनका नजरिया पूरी तरह सेक्युलर है और भारत में रहने वाला हर व्यक्ति भारतीय है। उन्होंने देशद्रोह के मामलों में सख्त सजा की भी बात कही। गौरतलब है कि महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव सिर्फ स्थानीय सरकार का चुनाव नहीं, बल्कि राज्य की राजनीति की दिशा तय करने वाली बड़ी लड़ाई बन चुका है। अब सभी की नजरें 15 जनवरी के मतदान और 16 जनवरी के नतीजों पर टिकी हैं।

अन्य वीडियो
विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more updates in Hindi.

View Original Source