Maharashtra Civic Polls:धुले में निकाय चुनाव के दौरान हिंसा, शिवसेना नेता के घर हमला; Evm को पहुंचाया नुकसान - Maharashtra Civic Polls Violence Erupts Dhule Municipal Elections Shiv Sena Leader Attacked Evm Vandalized

Maharashtra Civic Polls:धुले में निकाय चुनाव के दौरान हिंसा, शिवसेना नेता के घर हमला; Evm को पहुंचाया नुकसान - Maharashtra Civic Polls Violence Erupts Dhule Municipal Elections Shiv Sena Leader Attacked Evm Vandalized

विस्तार Follow Us

महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों के बीच धुले में बीते 48 घंटों में भारी हंगामा देखने को मिला। यहां दो गुटों के बीच झड़प हुई और एक ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया। इसके साथ ही भीड़ ने एक शिवसेना नेता के घर पर हमला किया। बिगड़ते हालातों को देखते हुए धुले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। प्रशासन ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार शाम देवपुर की कृषि कॉलोनी में शिवसेना के जिला प्रमुख मनोज मोरे के घर पर करीब 20 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ घर में घुस गई, पत्थर फेंके और गाड़ियों को तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि उम्मीदवारी वापस लेने को लेकर मनोज मोरे और भाजपा नेता विलास शिंदे के बीच विवाद था। पुलिस ने दोनों नेताओं के समर्थकों के खिलाफ दंगा और गैरकानूनी भीड़ जमा करने का मामला दर्ज किया है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: Maharashtra Civic Polls: क्या उंगलियों से हटाई गई स्याही? वायरल वीडियो के बाद विवाद; चुनाव आयोग कर रहा जांच

एक घंटे रूकी रही चुनाव प्रक्रिया
गुरुवार सुबह हिंसा की एक और घटना हुई। वार्ड नंबर 18 के एक स्कूल में दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान कुछ लोग पोलिंग बूथ के अंदर घुस गए और एक ईवीएम को तोड़ दिया। इस हंगामे के कारण चुनाव प्रक्रिया एक घंटे से ज्यादा समय तक रुकी रही।

सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात
पुलिस ने बताया कि नई मशीन लगाने के बाद वोटिंग फिर शुरू हुई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और उपद्रवियों पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। बता दें कि महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में गुरुवार को वोट डाले गए और शुक्रवार को वोटों की गिनती होगी।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more headlines in Hindi.

View Original Source