Maharashtra Civic Polls:'मतदान से ठीक पहले नियम क्यों बदले गए?' राज ठाकरे ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप - Maharashtra Civic Polls Raj Thackeray Levels Serious Allegations Against The Election Commission
विस्तार Follow Us
महाराष्ट्र में एक तरफ जहां कल यानी गुरुवार को 29 नगर निगमों पर होने वाले मतदान को लेकर सियासत में गर्माहट तेज है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को राज्य चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनावों में वोटिंग से ठीक पहले नियम बदलकर सत्ताधारी महायुति सरकार को फायदा पहुंचाने का काम किया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
राज ठाकरे ने कहा कि बीएमसी (बीएमसी) और महाराष्ट्र की 28 अन्य नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं, लेकिन चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी घर-घर जाकर प्रचार करने की इजाजत दे दी गई है। उनका कहना है कि यह फैसला सत्ताधारी दलों को जिताने के लिए लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- Maharashtra: फडणवीस का दावा- 29 में से इतने निगमों पर होगा महायुति का कब्जा, बताया BMC में अगला मेयर कौन
राज ठाकरे ने उठाए सवाल
राज ठाकर ने इस दौरन आयोग पर सवाल भी उठाए। उन्होंने पूछा कि जब लोकसभा और विधानसभा चुनावों में यह अनुमति नहीं थी, तो अब क्यों दी गई? चुनाव से ठीक पहले नियम क्यों बदले गए? क्या चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर काम कर रहा है? इसके साथ ही राज ठाकरे ने अपनी पार्टी मनसे और सहयोगी शिवसेना (उद्धव गुट) के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सत्ताधारी दलों के उम्मीदवारों पर नजर रखें, क्योंकि उनके द्वारा पैसे बांटे जाने की आशंका है।
ये भी पढ़ें:- ईरान की चेतावनी पर चौकन्ने हुए ट्रंप: कतर में अलर्ट पर अमेरिकी सैन्य अड्डा, कुछ कर्मियों को खाली करने की सलाह
संजय राउत ने भी लगाए आरोप
इस बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने भाजपा, अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को घर-घर जाकर पैसे बांटने की छूट दे दी है। हालांकि चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा कि मंगलवार शाम को सार्वजनिक प्रचार खत्म हो गया है, लेकिन उम्मीदवार पांच लोगों तक के साथ बिना माइक के मतदाताओं के घर जा सकते हैं। आयोग ने इसके लिए 14 फरवरी 2012 के एक आदेश का हवाला दिया और कहा कि इसे सार्वजनिक प्रचार नहीं माना जाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more headlines in Hindi.