Maharashtra:निकाय चुनाव के लिए महायुति ने जारी किया घोषणा पत्र; शिंदे बोले- मराठियों, हम दस गुना अधिक करेंगे - Maharashtra Mahayuti Release Manifesto For Local Body Elections Shinde Says Marathis We Will Do Ten Times More
विस्तार Follow Us
महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों को लेकर जारी सियासी रस्साकशी के बीच उप मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार की प्राथिमकताओं का जिक्र किया। रविवार को कहा कि महायुति सरकार की पहली प्राथमिकता मराठी लोगों के लिए विकास है। शिंदे ने कहा कि सरकार 30-35 लाख घर बनाएगी, मुंबई को फिनटेक हब बनाया जाएगा, सभी सड़कों को मजबूत किया जाएगा और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 17,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बता दें कि शिंदे ने यह बात महायुति का बीएमसी चुनावी घोषणा-पत्र लॉन्च करने के मौके पर कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े भी मौजूद थे। जहां शिंदे ने इस बात पर भी जोर दिया कि मुंबई को झोपड़पट्टी मुक्त बनाने के लिए काम चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- Iran Unrest: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी, हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 203 हुई; स्थिति तनावपूर
मराठियों हम आपके लिए 10 गुना करेंगे- शिंदे
शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का सपना था कि मुंबई लोगों की अपनी बने। हम घाटकोपर में 17,000 लोगों के लिए एसआरए प्रोजेक्ट चला रहे हैं। मराठी भाइयों के लिए मल्टीप्लेक्स थियेटर बनाए जाएंगे। मराठियों, हम आपके लिए 10 गुना अधिक करेंगे। शिंदे ने आगे कहा कि मुंबई में वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी, BEST में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा और सभी सड़कों को गड्ढा-मुक्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- तमिलनाडु में राहुल-स्टालिन साथ नहीं?: डीएमके ने ठुकराई कांग्रेस की मांग; कहा- सत्ता साझेदारी का सवाल ही नहीं
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव और सियासत
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव, जिनमें मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ शामिल हैं, 15 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी। इससे पहले चुनाव को लेकर राज्यभर में हलचल तेज है। छोटे-बड़े राजनीतिक बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। पूर्व विधायक दगडू सकपाल ने शिवसेना (यूबीटी) छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए। इसके अलावा, महाराष्ट्र के अंबरनाथ नगर परिषद के 12 निलंबित कांग्रेस कॉर्पोरेटर्स ने भाजपा का दामन थाम लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more updates in Hindi.