Mahashivratri 2026:महाशिवरात्रि पर दो दिन विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल, वजह जान लें - Kashi Vishwanath Temple Online Booking For Darshan And Puja Cancelled For Two Days During Mahashivratri 2026

Mahashivratri 2026:महाशिवरात्रि पर दो दिन विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल, वजह जान लें - Kashi Vishwanath Temple Online Booking For Darshan And Puja Cancelled For Two Days During Mahashivratri 2026

विस्तार Follow Us

माघ मेले का पलट प्रवाह काशी में लगातार बना हुआ है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में शुक्रवार को ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा का दर्शन और पूजन कर लिया। इसी बीच महाशिवरात्रि पर्व पर भारी भीड़ की आशंका के चलते बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन की ऑनलाइन बुकिंग निलंबित कर दी गई है। 15 और 16 फरवरी को किसी तरह की कोई बुकिंग नहीं होगी। इन तिथियों के लिए जारी किए गए सभी ऑनलाइन टिकट रद्द माने जाएंगे। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मंदिर प्रशासन के अनुसार, जिन भक्तों के टिकट का भुगतान हो चुका है, तो कृपया दोबारा भुगतान न करें। 24 घंटे तक इंतजार करना होगा। इसके बावजूद भी यदि समस्या बनी रहती है, तो हेल्प डेस्क से 6393131608 पर संपर्क करें। मंगला आरती बुकिंग के लिए कोई वेटिंग लिस्ट नहीं है। यदि टिकट सफलतापूर्वक नहीं होता है, तो भुगतान स्वीकार या आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसे स्वचालित रूप से वापस कर दिया जाएगा। विज्ञापन विज्ञापन

इसे भी पढ़ें; UP: बनारस में बनेगा प्रदेश का पहला संस्कृत गांव, पहले चरण में पांच का चयन; 14 जनवरी के बाद होगी घोषणा

हर दिन आ रहे दो लाख से ज्यादा भक्त

मंदिर सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि माघ मेले के मद्देनजर भक्तों बढ़े हैं। हर दिन 2 से ढाई लाख भक्त दर्शन और पूजन कर रहे हैं और आगे ये संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं मकर संक्रांति के मद्देनजर भक्तों की संख्या ज्यादा हो सकती है। मंदिर में भक्तों को सावन के सोमवार के ही तर्ज पर शुरू से अंत तक बैरिकेडिंग से ही गुजारकर दर्शन करवाया जाएगा।

नए साल पर 20 लाख ने किया दर्शन, 14-15 को सुगम दर्शन के टिकट खाली

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर अब तक करीब 20 लाख भक्तों ने दर्शन-पूजन कर लिया है। माघ मेले के चलते भक्तों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब मकर सक्रांति के स्नान और माघ मेले के पलट प्रवाह के चलते पर भक्तों की संख्या रोजाना तीन लाख के पार हो सकती है। वहीं अब भी 14 और 15 जनवरी को विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग जारी है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा के अनुसार इस बार पूर्णमासी के पिछले स्नान में भक्तों का आंकड़ा तीन लाख के पार चला गया था। ऐसे में इस बार भी भक्तों का आंकड़ा ऐसा ही कुछ होने वाला है। इस बार मंदिर में डायनामिक प्रोटोकॉल दर्शन की व्यवस्था लागू की जा सकती है। इसमें हर घंटे भक्तों की संख्या को देखते हुए विशेष दर्शन कराया जा सकता है। हालांकि भक्तों की आगामी संख्या के बाद उसी समय फैसला लिया जाएगा।

View Original Source