घर से सब्जी के लिए निकली नाबालिग के साथ तीन आरोपियों ने किया रेप, मैहर पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार - maihar gangrape case minor raped by three accused police arrested all three

घर से सब्जी के लिए निकली नाबालिग के साथ तीन आरोपियों ने किया रेप, मैहर पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार - maihar  gangrape case  minor raped by three accused police arrested all three
मैहर

: मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर में 14 साल की नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना शनिवार शाम की है, जब घर से सब्जी लेने निकली किशोरी हैवानों के चंगुल में फंस गई। आरोपियों ने न केवल बच्ची के साथ बारी-बारी से दरिंदगी की, बल्कि वहां घटनास्थल का वीडियो भी बना लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

घात लगाकर बैठे थे दरिंदे

पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम 14 वर्षीय पीड़िता घर से सब्जी खरीदने के लिए बाजार निकली थी। रास्ते में उसे बाइक सवार दो दोस्त मिल गए। वे उसे बातों में उलझाकर घुमाने के बहाने शहर के पास स्थित पहाड़ी और मंदिर की तरफ ले गए। कुछ देर वहां रुकने के बाद जब वे तीनों वापस लौट रहे थे, तभी सुनसान रास्ते में दूसरी बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।


विरोध करने पर दोस्तों को पीटा

बदमाशों ने बाइक रोकते ही किशोरी के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। जब उसके साथ मौजूद दो दोस्तों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। दो लोगों ने उन्हें पकड़कर रखा। इसी बीच एक आरोपी लड़की को जबरदस्ती पहाड़ी के पीछे झाड़ियों में ले गया। वहां तीनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया है।


ग्रामीणों की आहट से भागे आरोपी

घटनास्थल के पास से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर जब संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी तो वे वहां पहुंचे। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख तीनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने ही तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को थाने लाई और परिजनों को सूचित किया।


तीनों आरोपी गिरफ्तार

एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बातचीत के दौरान बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर तीनो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले पर आगे की जांच जारी है।

View Original Source