Major Accident Averted At Motipur Railway Crossing, Dozens Of Lives Saved Due To Loco Pilot's Alertness - Bihar News
विस्तार Follow Us
मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर बाजार स्थित रेलवे गुमटी पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। रेलवे गुमटी बंद रहने के बावजूद कई बाइक सवार और पैदल यात्री लापरवाही दिखाते हुए ट्रैक पार करने लगे और बीच रास्ते में फंस गए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच फंसे लोग
घटना के समय मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी गुजर रही थी। इसी दौरान दूसरी ओर से नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर की ओर आ रही एक पैसेंजर ट्रेन भी रेलवे गुमटी के पास पहुंच गई। दोनों तरफ से ट्रेनों की आवाज सुनते ही ट्रैक पर फंसे लोगों में अफरातफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफरातफरी में बाइक छोड़कर भागने लगे लोग
दोनों ओर से ट्रेन आते देख लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने अपनी बाइक वहीं छोड़कर जान बचाने की कोशिश की। स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी और कुछ ही पलों में बड़ा हादसा हो सकता था। हालात की गंभीरता को भांपते हुए पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रैक पर फंसे लोगों को देखकर ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया। इसके बाद रेलवे कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बीच में फंसे बाइक सवारों और पैदल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पढ़ें- Bihar: समस्तीपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन में फंसा हाइड्रेंट पाइप, गैस कटर से निकाला; अभियंता समेत दो पर कार्रवाई

मोतिपुर रेलवे गुमटी पर बड़ा ट्रेन हादसा टला - फोटो : अमर उजाला
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती थी और लोको पायलट की सतर्कता से दर्जनों लोगों की जान बच गई।
इस घटना के बाद लोगों की लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। रेलवे गुमटी बंद होने के बावजूद ट्रैक पार करने की आदत किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है, यह घटना उसका जीता-जागता उदाहरण बन गई है।