होशियारपुर में हादसा:बस से टकराई कार, हिमाचल के चार लोगों की माैत; दोस्त को अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे - Major Accident In Hoshiarpur Many Died

होशियारपुर में हादसा:बस से टकराई कार, हिमाचल के चार लोगों की माैत; दोस्त को अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे - Major Accident In Hoshiarpur Many Died

विस्तार Follow Us

होशियारपुर के दोसड़का कस्बे के पास शनिवार सुबह एक कार और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार में बैठे हिमाचल प्रदेश के ऊना निवासी चार युवकों की मौत हो गई। उनके शव सिविल अस्पताल होशियारपुर लाए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं



आई 20 कार में पांच लोग सवार थे जो अपने एक दोस्त को फ्लाइट में बैठाने अमृतसर जा रहे थे। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार मृतकों की पहचान सुखविंदर सिंह (45) पुत्र हरनाम सिंह, सुशील कुमार (46) पुत्र देसराज, बृज कुमार (38) पुत्र महेंद्र कुमार, अरुण कुमार (45) पुत्र गुरपाल सिंह के ताैर पर हुई है। सभी अपने दोस्त अमृत कुमार गांव चललेट (दौलतपुर, हिमाचल प्रदेश) को अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। जब वह अड्डा दोसड़का पहुंचे तो दसूहा से होशियारपुर जा रही रोडवेज बस से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में अमृत कुमार घायल हो गया, बाकी चारों की माैत हो गई।   विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source