Major Breakthrough In Canada's Largest Gold Heist: Main Suspect Arrested. - Chandigarh News
अमर उजाला ब्यूरो
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जालंधर। कनाडा पुलिस ने वर्ष 2023 में टोरंटो पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई करीब 2 करोड़ कनाडाई डॉलर (लगभग 165 करोड़ रुपये) की सोना चोरी मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लंबे समय से चल रही जांच प्रोजेक्ट 24-के के तहत की गई है, जिसे जांच एजेंसियां बड़ी सफलता मान रही हैं।
पुलिस के मुताबिक 43 वर्षीय अरसलान चौधरी को दुबई से कनाडा लौटते समय टोरंटो पीयरसन एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। उस पर 5,000 डॉलर से अधिक की चोरी, अपराध से अर्जित संपत्ति रखने और आपराधिक साजिश रचने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना 17 अप्रैल 2023 की है जब स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से एक कार्गो फ्लाइट टोरंटो पहुंची थी। विमान में करीब 400 किलोग्राम शुद्ध सोना और लगभग 25 लाख डॉलर की विदेशी मुद्रा लदी थी। कार्गो उतरने के कुछ ही समय बाद यह खेप एयरपोर्ट के सुरक्षित वेयरहाउस से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। इस वारदात को कनाडा के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी सोना चोरी माना जाता है।
पंजाब मूल का सिमरनप्रीत अब तक फरार
अब तक जांच में 10 से अधिक आरोपियों के खिलाफ 20 से ज्यादा आरोप लगाए जा चुके हैं। इनमें पंजाब मूल का सिमरनप्रीत पनेसर जो एयर कनाडा का पूर्व कर्मचारी बताया जा रहा है अभी फरार है। आशंका जताई जा रही है कि वह भारत में छिपा हो सकता है। एक अन्य आरोपी प्रसाथ परमलिंगम भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जांच एजेंसियों का मानना है कि चोरी किया गया सोना विदेश भेजकर पिघला दिया गया ताकि उसकी पहचान न हो सके। पील रीजन पुलिस के अनुसार यह गिरफ्तारी मामले में अहम कड़ी साबित होगी और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी संभव है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।