Makar Sankranti 2026:क्या आज खिचड़ी खा सकते हैं? जानिए 14 या 15 जनवरी कौन सा दिन है शुभ - Ekadashi Makar Sankranti Chawal Khichdi Rule Kya 14 January Ko Khichadi Kha Sakte Hai
{"_id":"69674c291a417995250675e7","slug":"ekadashi-makar-sankranti-chawal-khichdi-rule-kya-14-january-ko-khichadi-kha-sakte-hai-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Makar Sankranti 2026: क्या आज खिचड़ी खा सकते हैं? जानिए 14 या 15 जनवरी कौन सा दिन है शुभ","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}} Makar Sankranti 2026: क्या आज खिचड़ी खा सकते हैं? जानिए 14 या 15 जनवरी कौन सा दिन है शुभ धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 14 Jan 2026 01:27 PM IST सार
Makar Sankranti 2026: एक ओर एकादशी का व्रत है, जिसमें चावल का सेवन निषिद्ध बताया गया है, तो दूसरी ओर मकर संक्रांति का पर्व है, जहां खिचड़ी बनाने और खाने की परंपरा है। इसी वजह से लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आज के दिन चावल या खिचड़ी का सेवन और दान करना उचित होगा या नहीं।
विज्ञापन
1 of 5
क्या 14 जनवरी को खा सकते हैं खिचड़ी?
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
Kya 14 January Ko Khichadi Kha Sakte Hai: आज यानी 14 जनवरी 2026, बुधवार का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद विशेष है। द्रिक पंचांग के अनुसार आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी है, जिसे षटतिला एकादशी के रूप में मनाया जाता है। खास संयोग यह है कि इसी दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जिसे मकर संक्रांति कहा जाता है। सूर्य का मकर में गोचर दोपहर 3:13 बजे हो रहा है। ऐसे में एक ओर एकादशी का व्रत है, जिसमें चावल का सेवन निषिद्ध बताया गया है, तो दूसरी ओर मकर संक्रांति का पर्व है, जहां खिचड़ी बनाने और खाने की परंपरा है। इसी वजह से लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आज के दिन चावल या खिचड़ी का सेवन और दान करना उचित होगा या नहीं।
Makar Sankranti: मकर संक्रांति के दिन क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए, जानें जरूरी नियम
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 5
एकादशी पर चावल और खिचड़ी से जुड़े नियम
- फोटो : Adobe stock
एकादशी पर चावल और खिचड़ी से जुड़े नियम
एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन अन्न का सेवन वर्जित होता है, विशेष रूप से चावल का। कई पुराण कथाओं और प्रसिद्ध विद्वानों के अनुसार, एकादशी के दिन चावल खाने से व्रत का पुण्य नष्ट हो जाता है और दोष लग सकता है। यही कारण है कि 14 जनवरी 2026 को चावल या चावल से बनी खिचड़ी का सेवन और दान निषिद्ध माना गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मकर संक्रांति और खिचड़ी का धार्मिक महत्व
- फोटो : adobe stock
मकर संक्रांति और खिचड़ी का धार्मिक महत्व
मकर संक्रांति को कई क्षेत्रों में खिचड़ी पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन चावल और दाल से बनी खिचड़ी का सेवन और दान अत्यंत शुभ माना जाता है। यह पर्व नई फसल के आगमन का प्रतीक है और खिचड़ी को स्वास्थ्य, ग्रह शांति और समृद्धि के लिए प्रसाद रूप में ग्रहण किया जाता है।

4 of 5
क्या आज खा सकते हैं खिचड़ी?
- फोटो : instagram
क्या आज खा सकते हैं खिचड़ी?
मकर संक्रांति को लेकर तारीख का कन्फ्यूजन जरूर है, लेकिन असल में 14 और 15 जनवरी दोनों ही दिन यह पर्व मनाया जा सकता है। जो लोग गुरुवार या एकादशी के नियम मानते हैं वे 14 जनवरी को तय समय के बाद पूजा-पाठ और खिचड़ी का दान-सेवन कर सकते हैं, जबकि बाकी लोग 15 जनवरी को भी पूरे विधि-विधान से संक्रांति मना सकते हैं।
विज्ञापन
5 of 5
23 साल बाद बना विशेष संयोग
- फोटो : Amar Ujala
23 साल बाद बना विशेष संयोग
शास्त्रों के अनुसार, इस बार मकर संक्रांति और एकादशी का संयोग 23 साल बाद बन रहा है; इससे पहले यह संयोग साल 2003 में आया था। इस खास अवसर पर एकादशी होने के कारण भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा करने से विशेष पुण्य और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
Load More
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
विज्ञापन
विज्ञापन