Makar Sankranti 2026:बनारस में रविदास घाट पर उड़ाई पीडीए पतंग, सपा कार्यकर्ताओं ने कहा- 2027 में बदलेगी सत्ता - Pda Kite Flown By Samajwadi Party Leaders At Ravidas Ghat On Makar Sankranti 2026 In Varanasi

Makar Sankranti 2026:बनारस में रविदास घाट पर उड़ाई पीडीए पतंग, सपा कार्यकर्ताओं ने कहा- 2027 में बदलेगी सत्ता - Pda Kite Flown By Samajwadi Party Leaders At Ravidas Ghat On Makar Sankranti 2026 In Varanasi

विस्तार Follow Us

वाराणसी में मकर संक्रांति के पर्व पर बुधवार सपा नेताओं ने पीडीए लिखी पतंग उड़ाई। रविदास घाट पर पीडीए पतंग को लेकर लोग चर्चा करते रहे। इस बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदीप यादव ने बताया कि पीडीए को लेकर जो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सोच है उसे विस्तारित करने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं ने इस विशेष पतंग को तैयार करवाया। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बताया कि इस पतंग को सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ कार्यालय पर दिया गया। जिसकी सराहना उन्होंने करते हुए अपने सोशल मीडिया के जरिए पीडीए पतंग के संदेश को पूरे प्रदेश में पहुंचाया।  विज्ञापन विज्ञापन

Article Image

बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी कार्यकर्ताओं ने बनारस में पीडीए पतंग को वितरित किया और मकर संक्रांति पर इसे आकाश में उड़ाकर 2027 विधानसभा से पहले भाजपा की नींद को उड़ाने का काम किया। 

Article Image

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी पीडीए के इस पतंग की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए मकर संक्रांति के पर्व की बधाई दी। इस खास पतंग में लिखा है कि 'बदलने को सरकार पीडीए है तैयार'।

View Original Source