Makar Sankranti:कांग्रेस अध्यक्ष के न्यौते पर छह में कितने कांग्रेसी विधायक आए दही-चूड़ा खाने? अब होगा हंगामा - Bihar : Six Congress Party Mlas Absent From Curd And Chuda Party Makar Sankranti 2025 Sadakat Ashram Patna
विस्तार Follow Us
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आपसी मिठास घोलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय, सदाकत आश्रम में 'दही-चूड़ा भोज' का आयोजन किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष के इस न्योते पर कांग्रेस के ही 6 विधायकों की अनुपस्थिति ने पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक न होने के संकेत दे दिए हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पार्टी की सफाई- सब ठीक है
इस मामले पर जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे तूल न देने की बात कही। पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि कई विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में संक्रांति मना रहे हैं, इसलिए वे पटना नहीं आ सके। इसमें किसी भी तरह के विद्रोह या नाराजगी की बात निराधार है। वहीं इस संबंध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अनुपस्थित रहने वाले विधायक पिछले कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनकी अनुपस्थिति का कारण निजी व्यस्तता या क्षेत्र में कार्यक्रम बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक पंडित इसे आगामी कैबिनेट विस्तार और संगठन में अनदेखी से जोड़कर देख रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन