Mali:उत्तरी माली में बड़ा हादसा, नाइजर नदी में फेरी नाव पलटी; 38 की दर्दनाक मौत; 23 लोगों को बचाया गया - Several People Killed In Ferry Boat Accident In Northern Mali
उत्तरी माली के टिंबकटू क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां नाइजर नदी में एक फेरी नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दर्जनों लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अब भी सदमे में हैं। यह दुर्घटना गुरुवार को डिरे शहर के पास हुई, जब फेरी नाव नदी किनारे उतरने की कोशिश कर रही थी। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, नाव चट्टानों से टकरा गई और देखते ही देखते नदी में डूब गई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं